कोविड 19 से सम्बंधित कार्यक्रमों में किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही -मण्डलायुक्त
व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज
फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला सर्विलांश अधिकारी के विरुद्ध शोकाज नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
निगरानी समितियों को क्रियाशील करते हुए कोरोना के सम्बंध में चलाये जन-जागरूकता अभियान-मण्डलायुक्त
प्रयागराज रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 14 जुलाई, 2020 प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में कोविड-19 से सम्बंधित चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सैम्पलिंग के कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सर्विलांश अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया है। उन्होंने जनपद-फतेहपुर में भी ब्लाक एवं तहसील स्तर पर टेस्टिंग का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगो का परीक्षण करने एवं संदिग्ध लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देश दिया। कार्य के अनुश्रवण हेतु लगाये गये सुपरवाईजरों को प्रतिदिन फील्ड में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सुपरवाईजरों के कार्य का कड़ाई से अनुश्रवण करने एवं लापरवाही करने वाले सुपरवाईजरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आशाओं को अनिवार्य रूप से पल्स आॅक्सीमीटर एवं थर्मल स्केल उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित किए गए लोगो की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग शीघ्रता से होती रहनी चाहिए। कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती है, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए, एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।
मण्डलायुक्त ने कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गांव में गठित की गयी निगरानी समितियों के सदस्यों के द्वारा लोगो को मास्क लगाने, हैण्डवाॅश का प्रयोग करने एवं निर्धारित मानक की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया जाता रहे, जिससे कि लोग कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरुक हो सकें। उन्होंने कोविड चैम्पियन के रूप में चयनित किए गए व्यक्ति जो पहले कोरोना से संक्रमित थे और अब ठीक हो गये है, उनका प्रशिक्षण कराये जाने तथा उनके द्वारा लोगो को कोरोना के बारे में जागरूक कराये जाने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को कोरोना वायरस से सम्बंधित गतिविधियों का निरंतर अनुश्रवण करते रहने एवं प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत सरकारी भवनों की छतो को अच्छी प्रकार से साफ-सफाई करने एवं कहीं पर जल जमाव न होने देने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने तथा फागिंग भी निरंतर कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर पंचायतों के द्वारा भी निरंतर साफ-सफाई का अभियान चलाते रहने के लिए निर्देशित किया है। कहीं पर भी जल‘जमाव न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित रहे। संचारी रोग के उपायों के बारे में जन-जागरुकता अभियान भी चलाये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे