मलेरिया जानलेवा,बचाव जरूरी जिला मलेरिया अधिकारी मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता रथ रवाना

मलेरिया जानलेवा,बचाव जरूरी जिला मलेरिया अधिकारी मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता रथ रवाना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- गोदरेज,फेमिली हेल्थ इण्डिया सुमित्रा सामाजिक कल्यााण संस्थातन एवं स्वास्थ्य  विभाग के तत्वांधान में संचालित एम्बेड परियोजना के तहत मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया जो कि जिले के गांवो में (BCC) व्यवहार परिवर्तन के कार्यक्रम आयोजित करेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी नागेद्र सिंह ने कहा कि बारिस के मौसम में मच्छर की उत्पत्ति में बहुत वृद्धि होति है, मच्छर अपने अण्डे् पानी में देता है, इस मौसम में मच्छ‍रो से बचाव बहुत आवश्यक है अपने घर के आस पास पानी बिल्कुल इकट़ठा न होने दे, बिना उपयोग के बर्तनों, टायरो, डिब्बे  इत्यादि को ऐसे स्था‍नो पर रखे जहां कि पानी न इकटठा न हो पाए, मच्छोरो की उत्पोत्ति को रोककर हम मलेरिया एवं डेंगू से बच सकते है।परियोजना निर्देशक के.के.चतुवेर्दी ने कहा कि कोई भी बुखार मलेरिया या डेंगू हो सकता है, बुखार आने की स्थिति में तुरंत गांव की आशा या नजदीकी शासकीय अस्पताल में मलेरिया की जांच करवाएं। एम्बेंड के जिला समन्व यक सीताराम चौधरी ने कहा कि मलेरिया एवं डेंगू के प्रति गांवो में जागरूकता पैदा करने के लिए मलेरिया रथ का आयोजन किया गया है,यह रथ जिले के गांवो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा,जिसमें लोगो को मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम, जांच एवं उपचार के बारे में जागरूकता किया जायेगा।
गौरतलब है कि एम्बेड परियोजना एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से जिले के 84 गांवो में वाहक जनित रोगो की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम  शामिल लोग - डॅा राजेश सिंह बैस, सुरेश प्रसाद मिश्रा, बिकास पाण्डे य, टीपू खान, सुमित्रा सिंह, राधा जायसवाल, राम प्रकाश गुप्ता एवं समस्त,स्टॉपफ एवं कर्मचारी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image