मंडलायुक्त ने उप निदेशक कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने उप निदेशक कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण


संवाददाता सुबाष यादव प्रयागराज



सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को करें जागरूक-मण्डलायुक्त


प्रयागराज रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 15 जुलाई, 2020 प्रयागराज। मंडलायुक्त श्री आर रमेश कुमार बुधवार को मुण्डेरा मण्डी स्थित उप निदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उप निदेशक कृषि कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित पटल सहायकों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक कृषि कार्यालय में बनाये गये मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में जाकर मृदा परीक्षण की प्रक्रिया तथा परीक्षण की शुद्धता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।



उन्होंने कहा कि परीक्षण के बाद मिट्टी में किन तत्वों की कमी है, इसके बारे में किसानों को पूरी तरह से जानकारी उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि मिट्टी में जिन पोषक तत्वों की कमी है, उसकी पूर्ति के लिए कृषकगण आवश्यक उपायों को कर सके। मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक कृषि एवं उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में व्यापक रूप से जानकारी दी जाये,



जिससे कि किसान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सके एवं कृषि तकनीकों का उपयोग करते हुए अपनी उपज को बढ़ा कर आय प्राप्त कर सके। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा उप निदेशक कृषि कार्यालय में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा सम्बंधित शिला पट्टिका का अनावरण भी किया गया।



निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने उप निदेशक कृषि कार्यालय में बनाए गए किसान प्रतीक्षालय, किसान हेल्प डेस्क, तकनीकी कक्ष तथा कार्यालय में स्थित कक्षों का निरीक्षण किया और सभी पटल धारकों से उनके द्वारा संपन्न कराए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने पटल से सम्बंधित जो भी कार्य है, उसको पूरी तत्परता एवं लगन के साथ करें।



इस अवसर पर उप निदेशक कृषि ने मण्डलायुक्त को संचालित कृषि योजनाओं एवं योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के दृष्टिकोण से जनपद में 565635 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। कृषि विभाग में समस्त योजनाओं का संचालन पीपीटी के माध्यम से किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना, सोलर सिंचाई पंप योजना, कृषि यंत्रों के वितरण की योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त योजनाओं के प्रावधानों, अनुदान तथा किसानों को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।



उन्होंने बताया कि सोलर फोटोवोल्टिक इरीगेशन पंप की योजना कल ही शाम को जारी की गई है, जिसमें जनपद का लक्ष्य 5 हॉर्स पावर के लिए 50 निर्धारित किया गया है। जनपद के अधिकतर किसानों को एसएमएस के माध्यम से तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कल ही इसकी जानकारी दे दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप निरीक्षण के समय तक 35 किसानों द्वारा बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने प्रत्येक परीक्षण टेबल पर विशेष रुप से पीएच नापने वाले यंत्र तथा 12 पैरामीटर की जांच करने वाले कर्मचारियों से अलग-अलग जानकारी ली।



मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग तथा अन्य विभागों से सम्बंधित योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर बैठक कर किसानों तथा अन्य लोगो की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए कहा। मण्डलायुक्त उप निदेशक कृषि कार्यालय की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रशंसा की। निरीक्षण के समय श्री आर बी सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज, उप कृषि निदेशक प्रयागराज श्री विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार सिंह, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण एवं कृषि रक्षा अधिकारी श्री इंद्रजीत यादव, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image