नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के अध्यक्ष श्री आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में दिया गया श्री अमर सिंह खटीक को एक ज्ञापन 

नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के अध्यक्ष श्री आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में दिया गया श्री अमर सिंह खटीक को एक ज्ञापन 



✍ व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखावाद




फर्रुखावाद 02/07/2020 रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के अध्यक्ष श्री आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्री अमर सिंह खटीक को दिया गया।  जिसमें कहा गया है उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी समिति  मैं अभी तक ढाई परसेंट विकास शेष सहित टैक्स दिया जा रहा था जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल आधा प्रतिशत मंडी शुल्क कम किया है । जब कि बाहर गल्ला आज का व्यवसाय करने वाले पर कोई टैक्स नहीं लगता है यह सरासर गलत है,भारत के यशस्वी  कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर जी से व्यापारियों ने यह प्रमुख मांग रखी कि एक देश में एक टेक्स्ट लगना चाहिए इसलिए मंडी शुल्क को समाप्त किया जाए । कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर जी ने दिनांक 5 जून 2020 को पूरे देश से गजट नोटिफिकेशन के द्वारा मंडी शुल्क एवं उनके प्रावधानों को पूजा समाप्त करने का अधिकार राज्य सरकारों को दिया था। मंडियों के अंदर जो ढाई परसेंट टैक्स लगा था उसको डेढ़ परसेंट 2 पॉइंट 5 परसेंट सर चार्ज करके दो प्रस्तुत कर दिया गया है अब एक देश एक टेक्स्ट की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एक ही शहर की बाउंड्री के अंदर ही दो प्रकार के टैक्स लग गए हैं जिससे पिछली पढ़ पीढ़ियों से काम करने वाले आढ़तियों व व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है इससे जुड़े हुए तमाम कर्मचारी जैसे पल्लेदार मुनीम वाहन चालक अन्य लगे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे मेरा क्षेत्रीय विधायक श्री अमर सिंह खटीक जी से अनुरोध है कि आप एक सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं और आपके क्षेत्र का आम व्यापारी यह चाहता है कि आप माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने वह विधानसभा में इस आवाज को बुलंद करके एवं निशुल्क प्राप्त कराए जाएं इससे मोदी जी की भ्रष्टाचार समाप्त करने की घोषणा भी पूर्ण होगी एवं मंडी समिति का चाबी समाप्त हो जाएगा कृपया हमारे प्रमुख रूप से दो सुझाव हैं ।
1. मैंने मानी योगी जी को सुझाव दिया है कि मंडी समितियों का खर्च पूर्ण करने के लिए अंदर बनी दुकानों का कुछ किराया बढ़ा दिया जाए ।
 2. मंडी शुल्क ₹2 प्रति बोरा प्रति कुंटल लगा लिया जाए मूल में प्रति सैकड़ा मंडी शुल्क ना लगाएं तो भ्रष्टाचार भी नहीं होगा एवं मंडी समितियों का खर्चा भी पूर्ण हो जाएगा आपसे मेरा और समझ में पारियों का आग्रह है कि आप अपने मतदाताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वता निर्णय लें । नगर अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला महामंत्री नरेश पालीवाल जी नगर महामंत्री नितिन अग्रवाल जी जिला उपाध्यक्ष श्री द्रोण सिंह गंगवार मंडी जिला मंत्री इशाक भाई जी नगर कोषाध्यक्ष नितिन रस्तोगी जी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image