ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करने की समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी
✍ व्यूरो चीफ अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखावाद
फर्रुखावाद - कायमगंज रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - 22 जुलाई 2020 इण्टर तथा डिग्री कॉलेजों की छात्रवृत्ति कार्यशाला में आए प्रधानाचार्यों एवं प्राचार्यों को संबोधित करते हुए।जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने कहा कि संबंधित सभी कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारी छात्रवृत्ति का मास्टर डाटा समय से उपलब्ध करा दें। उनके अनुसार डिग्री कॉलेज की छात्रवृत्ति का डाटा 31 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं इण्टर कॉलेज के ऑनलाइन आवेदन किये जायें। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से अवश्य लिंक कराएं। जिससे उसका पासवर्ड मोबाइल पर आ सके। समाज कल्याण अधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि आधार कार्ड व हाईस्कूल की मार्कशीट में छात्र का नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि एक सी होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में कैटेगरी. बैंक अकाउण्ट, विद्यालय से संबंधित डाटा आदि की जानकारी सही ढंग से भरी जाए ।यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होगी. तो फार्म निरस्त हो सकता है। इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ फार्म की जांच करने के बाद ही आवेदन प्रेषित किये जाने चाहिए। उनके अनुसार जिस छात्र-छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी। तो वह आवेदक छात्रवृत्ति प्राप्त करने का हकदार नहीं माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन करने के समय में कोरोना काल की वजह से यदि कोई बदलाव होता है। तो उसकी जानकारी संबंधित सभी स्कूलों व कॉलेजों को उपलब्ध करा दी जाएगी। सीपीवीएन में आयोजित कार्यशाला में योगेश तिवारी, अनिल गंगवार, मनोज कुमार व अनिल कुमार माथुर ने भी छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारियां साझा की। जबकि कार्यशाला में नोडल अधिकारी गौरव दुबे, संतोष शर्मा, डॉ0 मनोज तिवारी, वीरेन्द्र सिंह यादव, राजेश बाथम, शशांक गुप्ता, अभिषेक चतुर्वेदी सहित संबंधित सभी जिम्मेदार उपस्थित रहे।