पशु तस्करों की आजमगढ़ में एक करोड़ संपत्ति कुर्क

पशु तस्करों की आजमगढ़ में एक करोड़ संपत्ति कुर्क


सवांददाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर



जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरंद गांव निवासी पशु तस्कर सुहेल और गुड्डू की आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के आरनौला गांव में स्थित संपत्ति को प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर दिया। डीएम के आदेश के बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शाहगंज तहसीलदार ने कुर्की की कार्रवाई पूरी कराई। इस संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। सुहेल और गुड्डू पर शाहगंज कोतवाली समेत सर्किल के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें हैं। उसे गैंगेस्टर में निरुद्ध कर जेल भेजा जा चुका है। डीएम ने पिछले दिनों अपराध से अर्जित संपत्ति से आजमगढ़ में बनाए गए दो मंजिला मकान व कृषि भूमि को जब्त करते हुए कुर्की का आदेश दिया था। शाहगंज तहसीलदार अभिषेक कुमार राय को प्रशासक नियुक्त किया था। शनिवार को तहसीलदार, सीओ जितेंद्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा के साथ पहुंचकर पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाने के पश्चात आरोपित की सात बिस्वा खेती की भूमि, आबादी के बीच दो मंजिला मकान और मकान से सटा बाउंड्री युक्त अहाता कुर्क करने की कार्रवाई की। गैंगेस्टर एक्ट के तहत चार बदमाशों की संपत्ति शनिवार को कुर्क की गई। एक दिन पहले ही डीएम ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार रवि यादव उर्फ आशुतोष यादव निवासी गोंदालपुर, उमर अली उर्फ निन्हकू निवासी ग्राम लमहन थाना महराजगंज, मंगल चौहान निवासी खोजनपुर गोंडाखास थाना जफराबाद और गोरख यादव उर्फ कृपा शंकर यादव निवासी देवकली थाना केराकत की 75 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image