पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण अत्याचार बमायूस,उपेक्षित पत्रकारों की लड़ी जाएगी लड़ाई

पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण अत्याचार बमायूस,उपेक्षित पत्रकारों की लड़ी जाएगी लड़ाई


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण अत्याचार बमायूस उपेक्षित पत्रकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी और उन्हें सम्मान दिलाया जाएगा ,सभी पत्रकार हमारे परिवार के सदस्य हैं परिवार के मुखिया होने के नाते हर पत्र कारका दुख दर्द मेरा दुख दर्द है यह बात आज पांचाल प्रेस क्लब के बैनर तले क्लब के अध्यक्ष अनिल वर्मा शेखर पंजीकरण के उद्घाटन के समय पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही आज शहर के के आकाश गेस्ट हाउस में पत्रकारों का पंजीकरण का शुभारंभ राजेश निराला वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता में किया गया जिस का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक शुक्ला ने किया कार्यक्रम में मैं मुख्य अतिथि ब विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील मिश्रा सीता मिश्रशहीतकई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे इस मौके पर विकासखंड राजेपुर नवाबगंज कायमगंज शमशाबाद कमालगंज एवं शहर से पधारे सैकड़ों पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा कर पांचाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल वर्मा शेखर के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल  कर संगठन को और मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया वही आज कायमगंज वअन्य क्षेत्र के कई पत्रकारों ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अलविदा कहते हुए इस्तीफा देकर पांचाल प्रेस क्लब में अपनी आस्था व्यक्त कर अपना पंजीकरण कराया जिससे प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भारी झटका लगा इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश निराला ने कहा है कि हम पांचाल प्रेस क्लब के बैनर तले अनिल वर्मा शेखर के साथ तन मन धन से साथ हैं और संगठन के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे वहीं अन्य पत्रकारों ने भी अनिल वर्मा शेखर के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपना अपना पंजीकरण कराया इस मौके पर ग्रामीण पत्रिका के संपादक सीता मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पांचाल प्रेस क्लब में अपनी आस्था व्यक्त करते हुएअपनी पत्रिका के कई पत्रकारों का भी पंजीकरण कराकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया इस मौके पर सुरेश गुप्ता पीर मोहम्मद आदिपत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्ति  किए इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल वर्मा शेखर ने कहा कि मैं अपने पत्रकारिता कार्यकाल में संगठन से बहुत दूर रहा मगर मुझे विगत 3 माह पूर्व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष बनाया गया मैंने नियम के अनुसार पत्रकारों की सहमति  से पत्रकारों को  दायित्व शॉप कर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों की सहमति से पदों का वितरण किया जब हमारे नेतृत्व में संगठन से सैकड़ों लोग जुड़ने लगे तो कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ तो हमारे प्रति अनाप-शनाप विरोधाभासी बयानबाजी करने लग मैंने इस बीच जहां पत्रकारों का सम्मान कराया वही उनसे मिलकर उनका दुख दर्द भी जाना जिसे मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने पत्रकारों को अपना परिवार का सदस्य मानकर उनके हर दुख सुख में शामिल होने का संकल्प लिया श्री शेखर ने कहा है कि अभी तक जनपद में जो पत्रकारों के  साथ होता रहा वह हरगिज नहीं होगा फर्जी तरीका से कोई काय नहीं होने देंगे अगर वाकई प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी अपने आगे बड़े बड़े पद लिखना चाहते हैं तो वह पहले देश के गुजरात मुंबई बिहार हरियाणा राजस्थान दिल्ली बरेली आदि शहरों में संगठन का गठन कर विस्तार करें फिर अपने आगे विभिन्न पद लिखें उन्होंने कहा है कि जिन पत्रकारोंके साथ अवैध वसूली कर उन्हें गुमराह करके करके उनका शोषण बा उत्पीड़न उपेक्षा की जा रही थी  वह हरगिज नहीं होने देंगे कानूनी लड़ाई आज स लड़ी जाएगी जिसका शुभारंभ पत्रकारों के पंजीकरण के साथ-साथ न्याय की लड़ाई के लिए  अन्याय के खिलाफ आज से मुहिम शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि जहां देश में जनपद में करोना की महामारी फैली है सैकड़ों मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित है तथा कई लोग काल के गाल में समा गए मगर ऐसे समय में लोग हम से सीख ले कर पत्रकारों को फूल माला पहनाकर जगह जगह संगठन का गठन कर विस्तार कर रहे हैं करें जबकि ऐसे में लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर पीड़ित मरीजों के सहयोग मैं खबरें प्रकाशित करना चाहिए अपनी तो खबर या संगठन का गठन कभी भी करा सकते हैं मैंने भी आज पंजीकरण अभियान का शुभारंभ कर संगठन का कार्य शुरू कर दिया है जोकि तीनों तहसीलों  ब ब्लाकों में पंजीकरण अभियान चला करलोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी एवं उनका सम्मान भी समय-समय पर कराया जाएगा अनिल वर्मा शेखर ने कहा है कि हम पर दबाव बनाकर बगैर क्रमांक के सदस्यता फार्म दिए गए और प्रति पत्रकार से ₹200 सदस्यता शुल्क लेने का दबाव बनाया गया मगर मैंने पत्रकारों की स्थिति देखते हुए अपनी तरफ से ₹2000 की चेक जब राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी गई तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि राष्ट्रीय पार्टियों का भी सदस्यता अभियान की पर्ची पर क्रमांक नंबर पढ़ा होता है और वह भी 25 या 50 सदस्य बनाने वाले को सक्रिय सदस्य माना जाता है जाता है अब यह अवैध वसूली का कार्य जनपद में नहीं चलने दिया जाएगा मैंने तो निशुल्क पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया है जोकि जनपद के सभी शहरों कस्बों में निशुल्क पंजीकरण पत्रकारों का किया जाएगा और सदस्यता अभियान चलाकर उनको उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी इसी के चलते उन्होंने बताया है कि कई पत्रकारों ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से इस्तीफा देकर पांचाल प्रेस क्लब में अपनी आस्था व्यक्त की है उन्होंने कहा है अभी तक प्रिंट मीडिया एसोसिएशन द्वारा जो सदस्य बनाई गए तथा  सदस्यता शुल्क का  कोई लेखा-जोखा ब  ऑडिट नहीं कराया गया और ना ही कोई सीए द्वारा इसका लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जनपद में अब यह धंधा नहीं चल सकेगाउन्होंने पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी बीटो की जानकारी प्राप्त करें पूरे पत्रकार बने उन्होंने कहा है कि सभी पत्रकार अपनी अपनी जन्मतिथअवश्यि दे दें जनपद के हर पत्रकार का जन्म दिवस संगठन अपनी तरफ से उनके घर पर जाकर जन्मदिवस धूमधाम से मनाएगा इसी तरीका से क्रमबार सभी पत्रकारों के जन्मदिवस पर सभी पत्रकार मौजूद होकर  जन्म दिवस धूमधाम से मनाएंगे उन्होंने कहा हम अपने संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं हमें छेड़े ना और पत्रकारों के हितों के लिए हमें कार्य करने दे अगर हमें खेलेंगे तो छेड़ने वाले को हम छोड़ेंगे नहीं हम अध्यक्षता कर रहे हैं राजेश निराला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image