फर्रुखाबाद दीक्षान्त परेड में 342 रिक्रूटों ने ली राष्ट्रभक्ति की शपथ, बने पीएसी के जवान
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डाॅ. अनिल मिश्र ने दिलाई राष्ट्र सेवा की शपथ, आलाधिकारियों ने की सराहनासमर्पण, राष्ट्रभक्ति और अदम्य साहस, वीरता के साथ राष्ट्र की सेवा करने की सौगन्ध के बीच सम्पन्न हुई ट्रेनिंग के बाद दीक्षान्त परेड के जरिए पीएसी को 342 रिक्रूट आज समर्पित किये गये। जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में टेªनिंग समयावधि के दौरान बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज दीक्षान्त परेड में 350 रिक्रूट शामिल होने थे। कुछ रिक्रूट किन्हीं कारणों से परेड में शामिल नहीं हो सके। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह ने रिक्रूटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी और मेहनत से खाकी को गौरवान्वित कर राष्ट्र की बेहतर सेवा करन से देश को नई दिशा मिलेगी।
समाज की बेखौफ होकर रक्षा करने का संकल्प लें। आप पर पूरे समाज की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व है। कहा कि बेहतर ढंग से शानदार पुलिसिंग के जरिए अपने दायित्वों का निवर्हन करें।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. मिश्र ने कहा कि जवानों को देश हित और समाज हित में जागरूक रहने की जरूरत है। जो सीखा है उसे राष्ट्र हित में खुद के समर्पण के साथ प्रयोग में लायें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन राजवीर सिंह, आरआई सहित अपर पुलिस अधीक्षक व सक्षम अधिकारी मौजूद रहे। पासिंग परेड में नये जवानों ने अपने जौहर पेश किये। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।