फर्रुखाबाद - जनधन योजना अंतर्गत खुलवायें जाएँ खाते: जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद - जनधन योजना अंतर्गत खुलवायें जाएँ खाते: जिलाधिकारी


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिहं की अध्यक्षता में जिला सहकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेन्द्र पैसिंया भी मौजूद रहे। जिसमें जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की आम जनमानस को जागरुक कर प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खाते खुलवायें जाए व उनसे कहा जाए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 रुपयें का सालाना निवेश करने पर दुर्घटना में 2 लाख तक का आर्थिक सहयोग दिया जाता है।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिह ने डा0 राजेन्द्र पैसिंया के साथ बैठक ली। जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेन्द्र पैसिंया को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में अभी तक 530976 खाते खुले है। जिसकी संख्या बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। जिले में ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाते खुलवायें जाए। इसके साथ जिले में शहरी आमजन मानस को जागरुक किया जाए। उनके खाते में होने वाले फायदे भी गिनवायें जाए। उनसे कहा जाए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 रुपये ंहमे सालाना निवेश करने होते है। जिस पर हमें सरकार 2 लाख का दुर्घटना बीमा देती है। जिससे अनिश्चित दुर्घटना में सहायता प्रदान की जाती है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image