पुलिस प्रशासन एवं गौ रक्षको ने मिलकर कतलखाने जाने से कसाइयों के चंगुल से बचाई गाय एवं बछड़े कि जान
जिला ब्यूरो चीफ सफीक खान बालाघाट
जिला बालाघाट मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लांजी क्षेत्र अंतर्गत बहेल थाना के ग्राम रिसेवाडा टीमकी टोला मे रविवार को पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी जी के निर्देश पर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय लांजी के नेतृत्व में लांजी टी आई अरुण सोलंकी , उ नि राकेश बघेल , उ नि अजय जाट एवं अन्य पुलिसकर्मी तथा थाना बहैला से श्री कमलेश साहू,एवं अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा टीम बनाकर पूरे सर्च ऑपरेशन को अंजाम देकर गाय माता एवं बछड़े को कतलखाने जाने से कसाइयों के चंगुल से छुड़ाया गया । पूरी टीम के साथ गौ रक्षकों का भी योगदान रहा जिन्होंने यह सूचना दी थी कि ग्राम तिमकिटोला में कसाइयों द्वारा गाय को कतलखाने में ले जाने की तैयारी की जा रही है उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आए और साथ ही गौ रक्षक भी पुलिस टीम के साथ में निकल पड़े। तथा एसपी महोदय के आदेशों पर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया जिसमें दस छोटे बड़े गौवंश को कसाइयों के द्वारा क्रूरता से बांध के रखा गया था तथा अली हुसैन एवं उसका छोटा भाई खान साहब , कुदरत तथा रफीक को मौके से गौवंश को पिपरिया के जाए जाने की फिराक में थे तभी पूरी पुलिस टीम द्वारा घेराबनदी के दबिश दी गई ।इन कसाइयों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पर इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तथा धारा 91 जाप है कि नोटिस देकर जवाब मांगा गया पर इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तब आरोपी द्वारा चार बडी गाय एवं छ बचडे जो काफी कमजोर एवं गंभीर हालत में पाए गए । मौके पर उपस्थित गौ रक्षक मनोज तेमभरे , उमेश बिसेन, कैलाश तिवारी , अंकित, युवराज , देवव्रत, चंचल, अजय एवं अन्य साथियों के समक्ष इन गायों एवं बछड़ों कि जब्ती बनाकर आरोपी अली हुसैन पिता अमीर खान, खान साहब पिता अमीर खान ,कुदरत पिता कालू खान, रफीक पिता जान मोहम्मद महेबा जिला पन्ना के विरूद्ध पशुओं को क्रूरता प्रयोग बांध कर तथा क़त्ल करने हेतु ले जाने का कृत्य 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 4,6,9 गौ वंश प्रतिशोध अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।