सीवर लाइन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी होने से  कॉलोनी में  फैल रही है गंदगी जिससे हो सकती है महामारी की बड़ी बिमारी 

सीवर लाइन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी होने से कॉलोनी में फैल रही है गंदगी जिससे हो सकती है महामारी की बड़ी बिमारी 



संवाददाता योगेश कुमार गाजियाबाद



जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- साहिबाबाद लाजपतनगर क्षेत्र के निगम पार्षद अनिल राणा जी वार्ड नंबर 75 लाजपत नगर शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर को सीवर लाइन सफाई कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे कहा गया की मान्यवर संगठन आपका ध्यान शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी की तरफ दिलाना चाहती है जिसमें सीवर लाइन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है जिस कारण कॉलोनी में गंदगी फैली हुई है सफाई कराने का कष्ट करें कॉलोनी में पीने के पानी की लाइन डलवाई जाए लाइन ना होने के कारण बाहर से पानी खरीद के लाने के लिए हम लोग मजबूर है सुलभ शौचालय जर्जर हालत में है जिसमें ना पानी है ना लाइट है



ना खिड़की है ना दरवाजे हैं जिस कारण महामारी फैलने की आशंका है कृपा करके उसको तुड़वा कर कर मंदिर से दूर बनवाने का कष्ट करें,कॉलोनी में जो हाउस टैक्स के फार्म भरवाए गए थे उन पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है कृपया करके कॉलोनी में हाउस टैक्स लगाने का कष्ट करें,कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे कभी भी बड़ी बीमारी फैल सकती है कृपया करके सफाई व्यवस्था,नाली खरंजा भी कराने की कृपा करें सीवर लाइन बंद है तुरंत खुलवाए जाए हाउस टैक्स लगाया जाए आपकी अति कृपा होगी निवेदक समस्त कॉलोनी वासी संगठन कार्यकर्ता।सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना,संजय बेनीवाल, संजय चंदेल, करण बेनीवाल, जितेंद्र, अशोक चंदेल, सुखपाल बेनीवाल, सुरेंद्र सिंह, विकास ,दिनेश चौहान, जसवीर, महेंद्र सिंह ,सोनू ,मोनू ,भीम, मुकेश ,अनिल, रज्जो देवी, उषा, सुषमा, मधु, अनीता व शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर के निवासी गण


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image