सिंगरौली-खनिज-कार्यवाही गौण खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग की कार्यवाही
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कलेक्टर सिंगरौली आरआर मीणा के निर्देश पर खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी और खनिज सर्वेयर मुनेंद्र सिंह द्वारा की गई कार्यवाही जाँच कार्यवाही के दौरान अवैध स्टोन डस्ट परिवहन करते 1 हाइवा और 1 डम्पर जब्त,दोनों वाहनों को सुरक्षार्थ कोतवाली बैढ़न में किया गया खड़ा जब्त वाहनों के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही