सिंगरौली लॉकडाउन के बीच लंघाडोल पुलिस ने अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध की उक्त कार्यवाही

सिंगरौली लॉकडाउन के बीच लंघाडोल पुलिस ने अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध की उक्त कार्यवाही


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लॉकडाउन के बीच लंघाडोल थाने का प्रभार संभालते ही उपनिरीक्षक उदय करिहार ने अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है, जिससे अपराधियों में हड़कंप की स्थिति मच गई है। बीती शाम लंघाडोल प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए 2 अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ा, जिनके पास से देसी व अंग्रेजी अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है।


पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन व अनुभाग अधिकारी  देवसर के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी उदय करिहार ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिन्दुल में सियाराम विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन चूरीपाठ के गुमटी से 100 पाव देसी प्लेन शराब बरामद की एवं ग्राम झलरी में राजकुमार जयसवाल के मोबाइल दुकान में बेची जा रही 100 पाव प्लेन मदिरा एवं 1 पेटी (12 बोतल) बियर जप्त की है। पकड़ी गई कुल 5 पेटी शराब की कीमत 16400 आंकी गई है। दोनों के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रलाल मांझी, एस के सोनवानी, प्रधान आरक्षक कमलेश प्रजापति, आरक्षक फते बहादुर सिंह, राम नरेश गुर्जर, राहुल खजुरिया, हर्षवर्धन सिंह, आकाश डोंगरे, प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image