वी स्टार चिटफंड कंपनी ने लगाया लोगों के करोड़ों रुपए का चूना ,पुलिस अधीक्षक सहित भोपाल तक की शिकायत मगर नहीं हुई आज तक कोई कार्यवाही

वी स्टार चिटफंड कंपनी ने लगाया लोगों के करोड़ों रुपए का चूना ,पुलिस अधीक्षक सहित भोपाल तक की शिकायत मगर नहीं हुई आज तक कोई कार्यवाही


जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर



छतरपुर जिले सहित कई जिलों के उपभोक्ताओं ने पैसे जमा कर गवाया अपना मेहनत का रुपया पुलिस अधीक्षक सहित भोपाल तक की शिकायत मगर नहीं हुई आज तक कोई कार्यवाही,उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई के पैसों से खोल डाला पेट्रोल पंप


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- चंदला/लवकुश नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश-लोगों को दोगुने पैसे देने के लुभावने लालच ने फिराया दरबदर । आधुनिकता और विकास के इस दौर में जहां अन्य क्षेत्र विकास के नए-नए आयामों को खोज कर बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड का यह अंचल आज भी अपने साथ पिछड़ेपन का कलंक ढो रहा है बेरोजगारी हावी होने के कारण चिटफंड कंपनियां सक्रिय होकर रुपयों को दुगना करने की लालच देकर यहां की भोली-भाली जनता को धोखाधड़ी का शिकार बनाकर उनके लाखों करोड़ों रुपए हड़प रही है



हालांकि कई बार शहर के जागरूक लोगों द्वारा ऐसी कंपनियों की शिकायत की जाती है लेकिन प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से न लेने के कारण यह कंपनियां क्षेत्र के लोगों को लाखों का चूना लगाकर रफूचक्कर हो जाती हैं और बाद में जांच के नाम पर प्रशासन पीड़ितों से बड़े-बड़े वायदे कर अपने कर्तव्य में पूर्णविराम लगा लेता है ऐसा ही मामला सामने आया है लवकुश नगर से जहां वी स्टार नामक चिटफंड कंपनी ने उपभोक्ताओं को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है अब पीड़ितों के पास अधिकारियों से गुहार लगाने की भी हिम्मत नहीं बची है।
क्योंकि पीड़ितों ने पिछले कुछ सालों से अधिकारियों के चक्कर काट काट के अपनी चप्पलें घिसवाली मगर आज दिनांक तक उन्हें न्याय नहीं मिला उन्होंने कई बार पुलिस अधीक्षक छतरपुर से शिकायत की, कि वी स्टार चिटफंड कंपनी पर कड़ी कार्यवाही कर उनके रुपए वापस दिलाए जाएं मगर आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसे में तो यही शक होता है कि लूटा तो केवल गरीब जाता है पैसे वाला तो खाकी और खादी का संरक्षण पाकर मजे से जिंदगी गुजारता है बताया जाता है कि वी स्टार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर शिवरतन अनुरागी जो लवकुश नगर में निवास करते थे उन्होंने लोगों को दोगुने पैसे देकर अपने चिटफंड कंपनी में रुपए जमा कराने व अच्छा खासा मुआवजा देने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए और तो और लोगों को इसका वोंड व रसीदें भी उपलब्ध कराई मगर तय सीमा पूरी हो जाने के बाद जब उपभोक्ताओं द्वारा रुपए मांगे गए तब उन्होंने एक लंबे समय तक यह कहकर बहला दिया कि बहुत जल्दी आपका भुगतान हो जाएगा मगर कुछ समय बीत जाने के बाद जब उपभोक्ताओं ने बार बार उनसे अपने भुगतान की बात कही तो शिवरतन अनुरागी ने साफ शब्दों में कह दिया कि हमारी कंपनी अब भुगतान नहीं कर पाएगी लोगों के पैरों तले से मानों जमीन ही खिसक गई हो ऐसा उन्हें प्रतीत हुआ तत्काल उन्होंने लवकुश नगर थाना मैं इसकी सूचना दी मगर वहां से भी उन्हें मायूसी ही मिली कई बार जिले के आला अधिकारियों से भी गुहार लगाई आंदोलन के तौर पर भी प्रदर्शन किया मगर न्याय नहीं मिला।


यह वही शिवरतन अनुरागी है जिन्होंने समाजवादी पार्टी से कभी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी प्रयास किया था आज लोगों द्वारा लूटे गए रुपयों से लवकुश नगर मैं अच्छा खासा पेट्रोल पंप संचालित कर रहे हैं और अपने आप को फरार घोषित कर दिया और प्रशासन की आंखों में लगातार धूल झोंकते नजर आ रहे हैं।


अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह बात कही गई कि जिन चिटफंड कंपनियों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है उनको कतई बख्शा नहीं जाएगा अब देखना यह है कि यह जुमले कुछ करके दिखाते हैं या जुमले, जुमले ही बन के रह जाते हैं।


एसपी सचिन शर्मा छतरपुर


एसपी सचिन शर्मा ने कहा की चिटफंड कंपनियों के द्वारा जिन लोगों ने भी गरीब लोगों के पैसे का घोटाला किया है उनको बख्शा नहीं जाएगा उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी इसके लिए पीड़ित लोग संबंधित थानों में अपनी शिकायत दर्ज कराएं जल्द ही उनके खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाएगा।बाइट -एसपी छतरपुर सचिन शर्मा


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image