विद्यालय प्रंवधतंत्र ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 

विद्यालय प्रंवधतंत्र ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 


✍ व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद - कायमगंज रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-विद्यालय प्रंवधतंत्र ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सीपी विद्या निकेतन इंटर कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिले में तीसरा स्थान पाकर इंटरमीडियट के गौरव अवस्थी ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया विद्यालय के प्रवंधतंत्र ने टापर विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



कोरोना के इस विषम परिस्थिति में विद्यालय के संस्थापक श्री चन्द्र प्रकाश अग्रवाल (पिक्को बाबूजी) प्रवंधक श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल व विद्यालय की निदेशक श्रीमती डा० मिथलेश अग्रवाल ने विद्यालय के इंटरमीडियट व हाईस्कूल के टापर विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रपत्र प्रदान किये उन्होंने विद्यार्थियों के अथक प्रयास व शिक्षकों की मेहनत के परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओ ने शत प्रतिशत् परिणाम प्राप्त हुआ इंटरमीडियट के गौरव अवस्थी ने 86.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं कुल 327 छात्र छात्राओं में 30 ससम्मान प्रथम श्रेणी व 157 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।विद्यालय प्रवंधक ने कहा कि हमारे विघालय के प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तिवारी एवं विघालय के अध्यापक गण व विद्यार्थियो की मेहनत के परिणाम स्वरूप यह परिणाम प्राप्त हुआ है। विद्यालय के छात्र छात्ताए ऐसे ही बेहतर परिणाम देने रहेंगे उन्होने विद्यालय खुलने पर अध्यापकों व विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जायगा। इस दौरान उपप्रधानाचार्य डा० मनोज तिवारी ,मनोज श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image