विद्यालय प्रंवधतंत्र ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 

विद्यालय प्रंवधतंत्र ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 


✍ व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद - कायमगंज रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-विद्यालय प्रंवधतंत्र ने छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सीपी विद्या निकेतन इंटर कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिले में तीसरा स्थान पाकर इंटरमीडियट के गौरव अवस्थी ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया विद्यालय के प्रवंधतंत्र ने टापर विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



कोरोना के इस विषम परिस्थिति में विद्यालय के संस्थापक श्री चन्द्र प्रकाश अग्रवाल (पिक्को बाबूजी) प्रवंधक श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल व विद्यालय की निदेशक श्रीमती डा० मिथलेश अग्रवाल ने विद्यालय के इंटरमीडियट व हाईस्कूल के टापर विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रपत्र प्रदान किये उन्होंने विद्यार्थियों के अथक प्रयास व शिक्षकों की मेहनत के परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओ ने शत प्रतिशत् परिणाम प्राप्त हुआ इंटरमीडियट के गौरव अवस्थी ने 86.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं कुल 327 छात्र छात्राओं में 30 ससम्मान प्रथम श्रेणी व 157 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।विद्यालय प्रवंधक ने कहा कि हमारे विघालय के प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तिवारी एवं विघालय के अध्यापक गण व विद्यार्थियो की मेहनत के परिणाम स्वरूप यह परिणाम प्राप्त हुआ है। विद्यालय के छात्र छात्ताए ऐसे ही बेहतर परिणाम देने रहेंगे उन्होने विद्यालय खुलने पर अध्यापकों व विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जायगा। इस दौरान उपप्रधानाचार्य डा० मनोज तिवारी ,मनोज श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image