विमला यूथ पॉवर जीडीओ की मांग सरकार फेक आईडी पर बैन लगाए पलक गौतम

विमला यूथ पॉवर जीडीओ की मांग सरकार फेक आईडी पर बैन लगाए पलक गौतम


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रीवा/विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था के द्वारा मांग किया गया की gmail id से फवेबूक एकाउंट को जोड़ा जाए फेक आईडी जो नंबर से बनाते है उन पर प्रतिबंध करे सरकार नही फिर होगा आंदोलन मैं नारी शक्ति होने के नाते माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करती हूं और मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती हूं जैसे कि अपने पूरे देश के लिए 59 ऐप को बैन किया गया है जिससे हम लोग सही सुरक्षित रह सकें एक बार फिर से आप लोगों से निवेदन करती हूं कि जो भी फेक आईडी यूज कर रहे हैं और जो अपने देश की रक्षा के लिए आर्मी वाले  और पुलिस वाले अपने आप को महान समाझते है आप भी ध्यान से सुने जो भी लड़के लड़की के नाम से आईडी बनाकर चला रहे हैं और कुछ लड़के अपने नाम से बना रहे हैं जो फालतू लोगों को मैसेज करते हैं अपनी मां बहन को ना सोच कर हम लोगों को अश्लील मैसेज करते हैं और कहते है कि आप मुझसे बात करो मैं अकेला हु मुझे हक दो अपने ऊपर ताकि मैं तुम्हारे साथ रात बिता सकू अगर आर्मी वाले और पुलिस वाले ऐसा बोलेंगे तो अपना देश कभी अत्याचार कम नही होगा और इसी तह पुलिस वाले और आर्मी वाले करते रहे तो अत्याचार होता रहेगा इसलिए लोगों को तत्काल सोशल एक्टिविस्ट को प्रेस करके उनको जेल में डाला जाए तो आप सभी से अनुरोध करती हूं राज्य सरकार और केंद्र सरकार जी से विनम्र निवेदन है कि जो फेक आईडी यूज कर रहे हैं वह जल्द से जल्द बैन करवाया जाए।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image