विमला यूथ पॉवर जीडीओ की मांग सरकार फेक आईडी पर बैन लगाए पलक गौतम

विमला यूथ पॉवर जीडीओ की मांग सरकार फेक आईडी पर बैन लगाए पलक गौतम


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रीवा/विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था के द्वारा मांग किया गया की gmail id से फवेबूक एकाउंट को जोड़ा जाए फेक आईडी जो नंबर से बनाते है उन पर प्रतिबंध करे सरकार नही फिर होगा आंदोलन मैं नारी शक्ति होने के नाते माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करती हूं और मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती हूं जैसे कि अपने पूरे देश के लिए 59 ऐप को बैन किया गया है जिससे हम लोग सही सुरक्षित रह सकें एक बार फिर से आप लोगों से निवेदन करती हूं कि जो भी फेक आईडी यूज कर रहे हैं और जो अपने देश की रक्षा के लिए आर्मी वाले  और पुलिस वाले अपने आप को महान समाझते है आप भी ध्यान से सुने जो भी लड़के लड़की के नाम से आईडी बनाकर चला रहे हैं और कुछ लड़के अपने नाम से बना रहे हैं जो फालतू लोगों को मैसेज करते हैं अपनी मां बहन को ना सोच कर हम लोगों को अश्लील मैसेज करते हैं और कहते है कि आप मुझसे बात करो मैं अकेला हु मुझे हक दो अपने ऊपर ताकि मैं तुम्हारे साथ रात बिता सकू अगर आर्मी वाले और पुलिस वाले ऐसा बोलेंगे तो अपना देश कभी अत्याचार कम नही होगा और इसी तह पुलिस वाले और आर्मी वाले करते रहे तो अत्याचार होता रहेगा इसलिए लोगों को तत्काल सोशल एक्टिविस्ट को प्रेस करके उनको जेल में डाला जाए तो आप सभी से अनुरोध करती हूं राज्य सरकार और केंद्र सरकार जी से विनम्र निवेदन है कि जो फेक आईडी यूज कर रहे हैं वह जल्द से जल्द बैन करवाया जाए।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image