आकांक्षा महिला समिति के आंचल से बुजुर्गों को सम्मान की बयार
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
समिति की अध्यक्ष मिसेज डीएम मंजू सिंह व जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह ने बुजुर्गजनों का किया अभिनंदन, उपाध्यक्ष डाॅ. उषा पेंसिया व मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया की मौजूदगी में बुजुर्गों ने सुनाये संस्मरण, संतों का मिला आशीर्वाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। नेशनल सीनियर सिटीजन डे के मौके पर आकांक्षा महिला समिति इस बार भी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने में अग्रणी रही। समिति की सदस्यों के मातृत्व भरे आंचल की बयार के बीच वृ(जनों का सम्मान हुआ। मिसेज डीएम के निर्देशन में आकांक्षा महिला समिति ने एक दर्जन से भी ज्यादा बुजुर्ग गणमान्यजनों, चिकित्सकों शिक्षाविद्ों, सैन्यकर्मियों, साहित्यकारों और प्रगतिशील रहे किसानों का अभिनंदन किया। संत समाज ने भी समिति की इस पहल को शानदार भूमिका बताई तो जिलाधीश ने समिति का मनोबल बढ़ाया।
श्याम नगर स्थित प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर प्रांगण में आकांक्षा महिला समिति के तत्वावधान से आज वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन समारोह का सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सादगी से आयोजन सम्पन्न हुआ। मिसेज डीएम मंजू सिंह व जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने यहां प्रख्यात व बुजुर्ग संत तीर्थांकर महाराज बच्चा बाबा एवं हिन्दी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर प्रख्यात कवि डाॅ. शिव ओम अम्बर को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके दीघार्यु होने की कामना की।
समिति की उपाध्यक्ष डाॅ. उषा पेंसिया व उनके पति सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने जिले के सबसे बुजुर्ग चिकित्सक और शिक्षाविद् डाॅ. महेश चन्द्र सक्सेना व उनकी पत्नी श्रीमती विमला सक्सेना का अभिनंदन किया। अन्र्तध्वनि की लेखिका और वरिष्ठ वकील राजीव वाजपेयी व एएसपी संजीव वाजपेयी की बुजुर्ग मां श्रीमती माया वाजपेयी यहां सम्मान से नवाजी गईं। मिसेज डीएम ने उनको हृदय तल से साहित्य को ऊंचाइर्यों तक ले जाने के लिए अभिनंदन किया।
बुजुर्ग आनन्द पाल सिंह यादव पूर्व सैन्य अधिकारी वयोवृध्द रामाधार कटियार, वयोवृ( प्रगतिशील किसान रहे जितेन्द्र सिंह निनौआ के पूर्व प्रधान रहे सुरजीत सिंह कटियार, बिजली विभाग में वर्षों लिपिक के तौर पर किसानों को बेहतर सुविधायें देने के लिए जाने जाते रहे रमेश चन्द्र कटियार, भूमि विकास बैंक में फील्ड आॅफीसर के तौर किसानों के बीच वर्षांे लोकप्रिय रहे शिवाजी कटियार, शिक्षा के क्षेत्र में वर्षांे अलख जगाती रहीं पूर्व प्राचार्य मोहम्मदाबाद के गोसरपुर गांव निवासी श्रीमती सुशीला देवी राठौर, प्रगतिशील आलू किसान व व्यापारी राजीव गांधी नगर निवासी भानु प्रताप सिंह, महिला सशक्तीकरण को तीव्र ेगति देती रहीं श्रीमती उर्मिला देवी अपने जीवन के कार्यकाल में विभिन्न सामाजिक महिला संगठनों में सक्रिय सदस्य रहीं डाॅ. विवेक सक्सेना की मां बुजुर्ग श्रीमती विमला सक्सेना यहां सम्मानित की गईं।
मुख्य विकास अधिकारी को सावित्री कोल्ड स्वामी सुरजीत कटियार व अनूप सारस्वत ने सम्मानित किया। रमन कटियार ने मिसेज डीएम व मिसेज सीडीओ, मिसेज डीपीआरओ व एडीपीआरओ कंचन वर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम से पूर्व शुभारंभ के मौके पर जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह ने भगवान श्रीराम जानकी व श्री राधा वल्लभ को सप्तनीक पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ वकील राजीव बाजपेयी, निखर सक्सेना, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष, जितेन्द्र सिंह, अनूप सिंह रच्छू ठाकुर, प्रांशू मिश्रा, संजय सारस्वत, राजेश मसीह, मनोज सोमवंशी आदि लोग मौजूद रहे। मिसेज डीएम मंजू सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाॅ. रजनी सरीन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए रमन कटियार की पीठ थपथपाई।
बुजुर्गों का वरद हस्त जीवन में महत्वपूर्ण: सीडीओ
फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बुजुर्ग ऐसी पूंजी हैं जिनका मार्गदर्शन जीवन को उच्चतम शिखर तक पहुंचा कर लक्ष्य हासिल कराता है। आज उन्हें इस कार्यक्रम में बुजुर्गगणों का सम्मान करने के लिए मौका दिया गया इसके लिए वह समिति की अध्यक्ष के )णी रहेंगे।