अपनी जान को जोखिम में डालकर डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे

अपनी जान को जोखिम में डालकर डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज/शमसाबाद। गंगा किनारे के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से घिरे हैं।  जिनमें बाढ़ का पानी भरा हुआ है खाना पकाने के लिए जगह नहीं है। मवेशियों के चारे का संकट गहरा गया है। हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका से गंगा किनारे बसे गांवों के लोग परेशानियों से जूझते रहते है। हर बार वह अपना घर बनाते हैं लेकिन बाढ़ उनके अरमानों पर पानी फेर देती है। इस वक्त एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है। वहीं जिनके मकान पक्के हैं वह घरों की छतों पर रहने को मजबूर है। गरीबों की झोपड़ियों में पानी भरा है शौचालय भी पानी से लबालब है। शौच क्रिया में भी दिक्कत हो रही है काफी दूर जाना पड़ रहा है पानी में रहने से दाद खाज खुजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। बेजुबान मवेशी के लिए चारे का संकट गहरा गया है। बाढ़ क्षेत्र में हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है ऐसे में उनका दुख-दर्द बांटने के लिए जनपद के प्रमुख समाजसेवी डा0 महेंद्र गुप्ता अपनी डाक्टर्स टीम एवं महिंद्रा टास्क फोर्स टीम के साथ  बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों से घिरे ग्रामीणों की मदद करने के लिए निकल पड़े। 
आज उन्होंने शमशाबाद तराई क्षेत्र बाढ़ से धिरे गांव में ग्रामीणों को कपड़े खाद्य सामग्री और दवाइयां वितरित की। उनके साथ डाक्टर्स टीम के साथ महेंद्रा टास्क फोर्स के प्रभारी सानू खान राजा खान शुजात खान डा अरिंजय डा0 विकास उपस्थित रहे। जिन्होंने पीड़ित ग्राम वासियों का मेडिकल चेकअप कर उनको निशुल्क दवाइयां दी एवं वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति उनको जागरूक किया और सभी ग्राम वासियों को मास्क सैनिटाइजर खाद्य सामग्री एवं कपड़ों का वितरण किया। डा महेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि यह देश हमारा है देशवासी हमारे हैं इन सब की सुरक्षा का कर्तव्य भी हमारा है। मानवता और इंसानियत से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं होता। इसलिए सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए एवं बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए इसी के साथ सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image