बड़ी खबर-जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की सख्ती के बावजूद भी नहीं रुक रहा रेत का अवैध उत्खनन रेत माफिया सूरज पटेल किसान की जमीन को कर रहा बंजर
जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- मामला गौरिहार थाना पहरा चौकी अंतर्गत रोक के बावजूद केन नदी मवई घाट से रेत का उत्खनन शाम होते ही हो जाता है शुरू एक तरफ कोरोना जैसी महामारी पर रेत का उत्खनन रुकने का नहीं ले रहा नाम रेत माफिया सूरज पटेल किसानों को गाली गलौज झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर किसान की जमीन को कर रहा है बंजर पहरा चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र पाटकर रेत माफिया सूरज पटेल का दे रहे है साथ किसान को गाली गलौज कर झूठे केस में फंसाने की दे डाली धमकी पीड़ित किसान लाला भाई पिता रामधनी ने लवकुश नगर एसडीओपी से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार
बड़ा सवाल- आखिर अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के साथ रेत माफिया सूरज पटेल और पहरा चौकी प्रभारी जितेन्द्र पाटेकर कि कब तक चलेगी मनमानी