बाइकों की भिडंत होने पर हुआ विवाद, बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने महिला सहित तीन को लिया हिरासत में

बाइकों की भिडंत होने पर हुआ विवाद, बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने महिला सहित तीन को लिया हिरासत में


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। बाइकों की आमने सामने भिडंत हो जाने पर एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार के साथ मारपीट कर दी और उसके अपने गांव में लेजाकर बंधक बना लिया। इतना ही नही आरोपियों ने एक लाख रूपये की मांग भी की है। 
विवरण के अनुसार थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव  नगला सेठ के रहने बाले उमेश चन्द्र पुत्र राकेश चन्द्र ने बताया कि वह अपने बहनोई जनवेद पुत्र छोटेलाल निवासी देवसनी मेरापुर के साथ अपनी ससुराल कासगंज जा रहा था। जैसे ही वह कायमगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर स्थित गांव धमगमां के पास पहुंचा। उसी समय सामने से आ रहे बुलेट बाइक पर सवार चंदन पुत्र शिवचरण निवासी गांव धमगमां उसका साथी संजीव निवासी बकेवर थाना लगुना  इटावा की बाइक से उमेश की बाइक की भिडंत हो गई। जिस पर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी। विवाद बढने पर चंदन व संजीव ने उमेश को पकड लिया और अपने गंांव में ले गये। जहां चंदन के घर में उसे बंधक बना कर रखा गया और मारपीट भी की गई। उसी दौरान संजीव मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड लग गई और सूचना मिलने पर फैजबाग चैकी प्रभारी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने उमेश को छुडाया और पडताल की। बताया गया कि पुलिस ने चंदन, संजीव व चंदन की मां मनोरमा को हिरासत में लिया है। पीडित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
Image