बेरोजगारो से रोजगार के सपने दिखाकर डी.बी.एल कंपनी निगाही मे नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रुपये की धोखाधड़ी, थाना मोरवा में आपराधिक प्रकरण दर्ज।

बेरोजगारो से रोजगार के सपने दिखाकर डी.बी.एल कंपनी निगाही मे नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रुपये की धोखाधड़ी, थाना मोरवा में आपराधिक प्रकरण दर्ज।


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- आवेदक महेश शर्मा, अभिनेय शर्मा सहित 09 लोगो ने थाने आकर जो सभी प्रार्थी ग्राम करहिया खटखरी थाना बैढन निवासी ने आवेदन दिया कि रमेश सिंह निवासी खड़िया उसके कुछ अन्य साथियो द्वारा प्रायवेट डी.बी.एल. कंपनी निगाही में नौकरी दिलाने के नाम पर 30-30 हजार रुपये की मांग कर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे लिये गये जिस पर
तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन पर तत्काल में सभी 04 आरोपियों के खिलाफ थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अपराध क्र. 352/20 धारा 42, 294, 506,34 भा.द.वि. कायम किया गया तथा जिन खातो मे पैसा डाला गया है उनकी जानकारी ली जा रही है तथा अन्य साक्ष्य इकट्ठा कर शीघ्र ही आरोपियो की गिरफ्तारी की जायेगी।


थाना प्रभारी मोरवा दवारा सख्त संदेश दिया गया कि यदि बेरोजगारो को धोखा देकर नौकरी के नाम से उनसे पैसे लिये जायेंगे या ऐसी कोई सूचना मिलती है तो पुलिस द्वारा आरोपियों को वक्सा नही जायेगा तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image