ब्रेकिंग-मानवता हुआ शर्मसार नवजात शिशु को खेत मे फेक कर भाग गये, मिले नए माता-पिता के रूप मे भगवान

ब्रेकिंग-मानवता हुआ शर्मसार,नवजात शिशु को खेत मे फेक कर भाग गये,मिले नए माता-पिता के रूप मे भगवान


संवाददाता राहुल सिंह की खास रिपोर्ट



जनपद कानपुर देहात रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौजपुर में एक नवजात शिशु को कोई आधी रात के करीब फेंक दिया गया था नवजात शिशु खेत में पड़ा मिलने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी जब सवेरा हुआ तब्  विमल पाल की बहन ओर भाई सुबह 5:00 बजे अपने खेत पर गई तभी उसे बच्चे की आवाज सुनाई दी जब् उन्होने पास जाकर् देखा तो वहां पर एक नवजात् शिशु मिलाने पर् लोगो तरह तरह की चर्चाये होने लगी बच्ची को घर ले जाकर अपने भाई विमल पाल से फोन कर कहां बच्चे खेत पर मिली है इस चीज की सूचना मिलते ही विमल व उसकी पत्नी तुरंत गांव आकर बच्ची को सीएससी हॉस्पिटल डेरापुर में जाकर टीका लगवाया टीका लगवा कर बच्ची को थाना डेरापुर में पुनः लेकर आय डेरापुर थाना आर वी न्यूज़ की टीम ने जाकर बात की तो विमल और उनकी पत्नी खुशी के मारे फूले नहीं समा रही थी जब हमने पूछा कि आपके और कितने बच्चे हैं तो उन्होंने बताया कि बहुत प्रयासों के बाद भगवान ने हमें कोई संतान नहीं दी पता नहीं चल रहा है कि भगवान किस रूप में आकर हमें यह बच्ची दे गए हैं और कहा कि इससे पहले हमारी कोई संतान नहीं थी वहीं पर थाना इंचार्ज शशि भूषण मिश्रा ने कहा विमल  के कोई बच्चा नहीं है इसलिए विमल ने इस बच्ची को लेकर माता-पिता का दर्जा देने की इच्छा जताई वहीं पर उप जिलाधिकारी  ऋषि कांत राजवंशी ने उन्हें बच्ची  को ले जाने का आदेश दिया



Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image