ब्रेकिंग - तालाब पर अवैध कब्जा करने वाले एक दर्जन ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने दी पुलिस को तहरीर
✍जिला व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
यह फोटो काल्पनिक है जो वेब से लिया गया है तालाब स्थल से कोई लेना देना नही है
फर्रुखावाद रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 21 अगस्त 2020 -तालाब पर अवैध कब्जा करने वाले एक दर्जन ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने दी पुलिस को तहरीर तहसील कायमगंज के परगना शमशाबाद पश्चिम क्षेत्र में स्थित गांव झब्बूपुर निवासी मचल सिंह पुत्र उधौ सिंह महावीर पुत्र सोहनलाल सुनील कुमार ब सुधीर पुत्र गण नानिक चन्द पर गांव स्थित गाटा संख्या 69 रकवा 0.1050 जो राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। इस पर आंशिक रूप से नीवं भरकर ईटें विछाकर अवैध कब्जा करने एवं इसी गाँव में गा० सं०160 रकवा 0.2910 जो कि राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। इस पर भी इसी गांव के निवासी हरनाथ व चरण सिंह पुत्र गण चोखे लाल लटूरी व रघुवीर व छोटेलाल पुत्र गण गुलजारी- वीरेंद्र पुत्र बच्चन घनश्याम पुत्र भगवान सहाय आनंद पुत्र महेंद्र सहित दोनों तालाबों पर अलग-अलग ढंग से अवैध कब्जा करने वाले इन सभी लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने हेतु हल्का लेखपाल अजय कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है ।लेखपाल का कहना है कि अवैध कब्जा करने वालों से कई बार अवैध कब्जा न करने तथा अवैध ढंग से किए गए कब्जे वाले तालाब के भाग को कब्जा मुक्त करने के लिए कहा गया ।किंतु किसी भी अवैध कब्जे दार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कोतवाली कायमगंज पुलिस को तहरीर दी गई है।
✍जिला व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार