चेयरमैन डाॅ. महेंद्र गुप्ता ने कंपिल तराई क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों में लगाया मेगा मेडिकल कैंप

चेयरमैन डाॅ. महेंद्र गुप्ता ने कंपिल तराई क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों में लगाया मेगा मेडिकल कैंप


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज/फर्रूखाबाद। आज जनपद के प्रमुख समाज सेवी महिंद्रा आई हाॅस्पिटल जटवारा रोड कायमगंज के चेयरमैन डाॅ. महेंद्र गुप्ता ने कंपिल तराई क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों में अपनी महेंद्रा टास्क फोर्स और कल्याणम रैपिड एक्शन फोर्स के सहयोग बाढ़ पीड़ितों के लिए एक मेगा मेडिकल कैंप लगाया जिसमें बाढ़ पीड़ित क्षेत्र ग्राम टीमली ईकलहरा गंगपुर पहाड़पुर खिरिया पथरामई जाटी शेखपुर चिनहट सहित कई ग्राम वासियों एवं बाढ़ पीड़ितों ने सैकड़ों की संख्या में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित रोगियों की भीड़ उमड़ी शिविर में।


डाॅ. महेंद्र ने ग्राम वासियों को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए उनको मास्क का वितरण किया और उनको कोरोना से बचाव के तरीके बताएं बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को बांटने अपनी जान हथेली पर लेकर जनपद के प्रमुख समाजसेवी डाॅ. महेंद्र बाढ़ के पानी में उतर गए और उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के हाल-चाल लेकर उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया इसी के साथ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को दबा राशन सामग्री कपड़े आदि वितरित किए।


डाॅ. महेंद्र सच्चे हृदय से लाॅक डाउन के दौरान से अभी तक जो भी समाज सेवा की है एवं अनवरत रूप से कर रहे हैं यह बाकी में आश्चर्य की बात है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत निजी खर्चे से की है। इसके लिए वह ना तो किसी के चंदा लेते हैं ना ही उनको कोई सरकारी मदद की गुहार है ऐसे ही हमारे जनपद फर्रुखाबाद के प्रमुख समाजसेवी डाॅ. महेंद्र गुप्ता इस समय दिन रात बाढ़ पीड़ितों मदद मे लगे हुए हैं।


बाढ़ पीड़ितों को देख कर उनको काफी पीड़ा का अनुभव होता है कि लोगों के मकान झोपड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गई है बेजुबान जानवरों के लिए चारा खत्म हो गया है लोगों के सामने खाने का संकट बेजुबान जानवरों के सामने खाने का संकट और लोगों में बुखार खांसी जुखाम सहित कई बीमारियां पैर पसार रही हैं लोग सड़क पर ही झोपड़ी डालकर और यहां तक कि कुछ लोग खुले आसमान के नीचे लेटने और बैठने को मजबूर हैं डाॅ. महेंद्र ने आज इन बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर सैकड़ों लोगों को निःशुल्क दवाइयां कपड़े राशन इत्यादि का वितरण अपनी टीम के साथ किया टीम प्रभारी धर्मेंद्र यादव कंपिल डाॅ. तसकील खान सानू खान राजा खान सुजात खान दीपक आदि के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि वह पुनः आपके बीच हर दुख दर्द को बांटने आते रहेंगे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image