चितरंगी पुलिस की छापा मार कार्यवाही,116 किलो गांजे का हरा पौधा जप्त।

चितरंगी पुलिस की छापा मार कार्यवाही,116 किलो गांजे का हरा पौधा जप्त।


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलखान एवं लालमाटी गांव में अवैध मादक प्रदार्थ गांजे की खेती का कारोबार, पुलिस के छापामार कार्रवाई  116 किलो गांजे के हरे पौधे जप्त, अनुमानित राशि 8 लाख 12 हजार कीमत के गांजे के पौधों सहित 3 गिरफ्तार।



मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र के सुलखान एवं लालमाटी ग्राम का है जहां कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती में लगे थे। गौरतलब है कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत सक्रिय पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सुलखान में छोटे सिंह के यहां भारी मात्रा में गांजे की फसल लगाई गई है एवं लालमाटी में सिरपत प्रसाद अगरिया एवं महावीर खैरवार के यहां भी भारी मात्रा में गांजे की फसल उगाई जा रही है जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के कुशल निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में तीन टीमें गठित की गई। जिसके बाद पहली टीम उपनिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में सुलखान रवाना हुई। टीम ने छोटे सिंह पिता सोनसाह सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन सुलखान भलदर टोला के घर से 43 पौधे गांजे के प्राप्त किये। वहीं दूसरी टीम में लगे सहायक उपनिरीक्षक लालमणि साकेत ने लालमाटी में सिरपत प्रसाद अगरिया पिता बबई अगरिया उम्र 45 वर्ष साकिन लालमाटी के यहां दबिश देकर गाँजे के 30 पेड़ बरामद किए। पुलिस की तीसरी टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उपनिरीक्षक गुलाब वर्मा ने ग्राम लालमाटी के महावीर खैरवार पिता रामसुंदर खैरवार उम्र 55 वर्ष के यहां छापेमारी कर लगाए गए गांजे के 42 पौधे बरामद किए।
तीनों के यहां से गांजे की खेती जब्ती कर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 279/20, 280/20, 281/20 धारा 8/20 (ए) स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम 1985 की कायमी कर विवेचना में लिया गया। सिंगरौली पुलिस के द्वारा गांजे की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, मनोज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, लालमणि साकेत, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, अशोक सिंह, अमर सिंह, रमेश प्रजापति, विशेश्वर साकेत, आरक्षक गुलाब सिंह, प्रमिश झिल्ले, अनूप यादव, अर्जुन सिंह, संजीव सिंह, प्रमोद वैश्य, विपिन पांडे, सौरव सिंह, महेश सिंह, अजीत उपाध्याय, चंद्रकेश एवं निरंजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image