दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी गया कीमती सामान भी बरामद

दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी गया कीमती सामान भी बरामद


आर वी न्यूज़ संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज/प्रार्थी अमरजीत ने थाना मोरवा जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी 7 अगस्त की रात्रि में उसके फार्म हाउस के कमरे में रखा एक समर्सिबल पंप स्टार्टर व केबल तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 365/ 20  धारा 457 380 भा द वि कायम कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी तथा आसपास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों की पहचान की गई जिसमें चोरी गए स्थल के समीप ही रहने वाले केसरी प्रसाद बसोर व दीपक बसोर से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध करना कबूल किया वह चोरी का सामान अपने घर से बरामद करवाया दोनों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैठन पेश किया जा रहा है उपरोक्त कार्रवाई से खुश और होकर प्रार्थी द्वारा उप निरीक्षक विनय शुक्ला व उनकी टीम को 11 सो रुपए नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया एवं पूरी टीम की प्रशंसा की उपरोक्त टीम में विनय शुक्ला के साथ प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी अजीत सिंह आरक्षक राजा ठाकुर राहुल सिंह चौहान सुनील मिश्रा सुबोध सिंह शामिल थे


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image