दुष्कर्म करने की रंजिश को लेकर नलकूप पर सो रहे युवक की गोली मारकर कर दी गई निर्मम हत्या
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- शमसाबाद/फर्रूखाबाद। दुष्कर्म करने की रंजिश को लेकर नलकूप पर सो रहे युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस कप्तान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव रमापुर जसू के रहने बाले सोमेन्द्र राजपूत बीती रात गांव के ही स्वदेश के नलकूप पर सोने के लिए गया था। बताया गया कि उसके साथ स्वदेश का बेटा अंकित भी था। रात में किसी समय मौका पाकर किसी ने सोमेन्द्र के गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर अंकित जाग गया और सोमेन्द्र को लहुलुहान अवस्था में देखा तो सूचना परिजनों को दी। जिस पर मृतक की मां प्रीतम देवी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंच गये। आनन फानन में सोमेन्द्र को कस्बा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना मिलने पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अनय प्रताप, सीओ कायमगंज राजवीर गौर सहित फोर्स मौके पर पहुंचा। मामले की पडताल के दौरान मृतक के भाई धर्मेन्द ने बताया कि बीते दिनांे सामेन्द्र गांव के ही कैलाश की पत्नी से दुष्कर्म करने के मामले में जेल गया था।
जिसकी रंजिश उक्त लोग मानते है। धर्मेन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाश व देवराज ने उसके भाई की हत्या की है। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी डा0 अनिल मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।