एनसीएल की खदानों में जारी है दुर्घटनाएं दुधिचुआ खदान में फिर हुआ हादसा, हॉपर में गिरा होलपैक

एनसीएल की खदानों में जारी है दुर्घटनाएं दुधिचुआ खदान में फिर हुआ हादसा, हॉपर में गिरा होलपैक


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सुरक्षा का दम भरने वाली एनसीएल की कोल खदानों में लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे के भीतर दूधिचुआ खदान में दो दुर्घटनाएं हो गई। कल फायर फाइटिंग में लगे वाटर टैंकर ने वाहन पीछे करते समय एक बोलेरो को रौंद डाला था जिसमें बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आज फिर दूधिचुआ सीएचपी में एक हादसा पेश आया, जहां वाहन बैक करते समय होलपैक सीएचपी के हॉपर में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उस समय कोई पीछे नहीं खड़ा था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। बताया जाता है कि होलपैक ऑपरेटर ने तेज गति से वाहन बैक किया जिस कारण वह हॉपर में जा गिरा। इस घटना के बाद घंटो तक लोडिंग का कार्य प्रभावित रहा। वहीं फिर घटी घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन के लोगों में हंगामा मच गया। आनन-फानन में सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर होलपैक को बाहर निकालने में जुट गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को हॉपर से बाहर निकाला जा सका। बताया जाता है कि हॉपर के पास  स्टॉपर भी लगाए गए हैं, जिसके बावजूद यह दुर्घटना लापरवाही को उजागर करती है। वही लगातार हो रहे दुर्घटनाओं से श्रमिकों में रोष व्याप्त है। खदानों में लगातार हो रही घटना से एनसीएल की कार्यप्रणाली और सुरक्षा के उपाय पर सवाल खड़ा होना लाजमी है क्योंकि सुरक्षा सप्ताह के साथ करोड़ों रुपए का खर्च कर एनसीएल प्रबंधन श्रमिकों की सुरक्षा का दम भरती है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image