गौतम बुद्ध नगर में तीन लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल लूटा गया कैमरा मय लेंस बरामद

गौतम बुद्ध नगर में तीन लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल लूटा गया कैमरा मय लेंस बरामद


रिर्टन विश्वकाशी ब्यूरो न्यूज



         दनकौर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन लुटेरे लूट में प्रयुक्त अपाचे देशी तमंचा लूटा गया कैमरा बरामद


गौतम बुद्ध नगर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस ने 8 दिन बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की दनकौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे के मुताबिक 22 अगस्त को नरेंद्र कोहली पुत्र सुदेश कोहली निवासी टी 27/1804 सैक्टर 137 पारस टीसरा नोएडा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की  उसके साथी श्यामभागरा को पिस्टल दिखाकर तीन अज्ञात अपाचे सवार लुटेरों ने निक्टोन डी 45 कैमरा 200 500 एमएम लूटा था घटना का राजफाश करने में अपर पुलिस आयुक्त ने तीन टीमों का गठन किया था जिसमें पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रीय बदमाशों की कुंडली खंगालते हुए लगभग 400 के करीब अपाचे बाइक को थाने लाकर परीक्षण किया घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम से मदद मांगी आसपास स्थानीय लोगों को लुटेरों के फोटो दिखाकर पुलिस ने लुटेरों का नाम पता प्राप्त करने में सफलता हासिल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ही गई शनिवार की देर रात्रि पुलिस टीम ने बदमाशों के घर पर दबिश दी जहां मौके पर तीनों लुटेरे मय कैमरा लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक में तमंचे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने नरेंद्र कोहली से 22 अगस्त को कैमरा लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की लुटेरों के कब्जे से एक अपाचे यूपी 13 बीएन 7131 एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस लूटा गया कैमरा बरामद किया पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम दीपक पुत्र सुरेंद्र पवार निवासी ग्राम छियासी बांडा कस्बा व थाना बुलंदशहर व प्रमोद उर्फ हैप्पी पुत्र राजबहादुर उर्फ लीलू निवासी एसडीएम कॉलोनी कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर व दीपेंद्र उर्फ दीपांशु पुत्र सुनील निवासी ग्राम मुरादाबाद थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर बताया लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस आयुक्त ने 50 हजार रुपए  इनाम देने की घोषणा की पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रविवार की दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image