जल स्तर बढ़ने से एक दर्जन से अधिक गांव हुए जलमग्न, किसानों में मायूसी

जल स्तर बढ़ने से एक दर्जन से अधिक गांव हुए जलमग्न, किसानों में मायूसी


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- शमसाबाद/फर्रूखाबाद। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा कटरी क्षेत्र के  लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीण किसानो में दहशत का माहौल कहा पानी बढ़ा तो सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। 


जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से गंगा में जलस्तर लगातार बढ़कर कटरी क्षेत्र में बसे ग्रामीण किसानों के दिलों में दहशत बनाए हुए हैं बताते हैं। इस समय गंगा में बड़ा हुआ पानी जो कटरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों तक दस्तक दे चुका है। हालांकि ग्रामीण लगातार बढ़ रहे जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं फिर भी बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीण किसानों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। बताते हैं गंगा कटरी क्षेत्र में बसे गांव समोचीपुर चितार इस्लामनगर कमथरी गुटेटी दक्षिण  मंझा की मड़ैया फुला और कटरी तौफीक  सहित एक दर्जन गांव बड़े हुए जल स्तर की चपेट में होने के कारण ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसियों के भाव देखे जा रहे हैं। किसानों के अनुसार  जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ग्रामीण किसानों की फसलों में दस्तक देकर गांव की ओर बढ़ने लगाग्राम समोचीपुर से  चितार जाने वाले मार्ग पर एक  पुलिया के पास पानी  बहने लगा है  लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है  यहाँ के तमाम लोगों ने बताया लगातार जलस्तर  बढ़ने से  कही कही कटान आरंभ हो गया है जो किसानों के लिये खतरे का संकेत है किसानों के अनुसार हाड़ तोड़ मेहनत और गाड़ी कमाई के जरिए वह खेतों में फसलों का उत्पादन करते हैं दहशतजदा किसानों ने बताया बढ़ रहा  पानी फसलों के लिए दफन का  कारण न बन जाये फिलहाल गंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देख  कटरी बांसी  चिंतित नजर आये  उधर ग्राम प्रधान यासीन खा ने बताया गंगा में जलस्तर  बढ़ रहा हैं  जो कटरी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण किसानों के लिए एक चिंता का विषय  है फिर भी वो जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image