जौनपुर में 65 और नये कोरोना पॉजिटिव,कुल संख्या हुई 2628 

जौनपुर में 65 और नये कोरोना पॉजिटिव,कुल संख्या हुई 2628 


संवाददाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर 



जौनपुर उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़ -उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आज 65 और कोरोन पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 2628 हो गई हैl सूत्रों ने जानकारी देते हुए यहाँ की आज प्राप्त जांच रिपोर्ट ने 65 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है  उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 2628 में से अब तक 14 से 41 मरीज ठीक हो चुके हैंl जबकि 34 की मृत्यु हो चुकी हैl उन्होंने बताया कि अब तक 50424 सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 47547 की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि 2877 की जांच शेष है l


लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों को पकोरोना  जैसा बीमारी से बचने हेतु अपील की 


1- कोरोना वायरस संक्रमण को जनपद में रोकने के लिए आवश्यक है हम सब लोग नियमों कानूनों का पालन करें


2- सभी से अपील  है मेरी 2 गज की दूरी बनाए  मास्क  का प्रयोग करें  समय-समय पर अपने हाथों को सेनीटाइज करते रहें 


3 -जनपद के लोगों से अपील है कि जिन लोगों को भी खांसी बुखार जुकाम सांस लेने में दिक्कत देख कोई  देख कोई भी लक्षण है  तो इंतजार ना करें तत्काल अपनी जांच अस्पताल में जाकर करा ले आधे  आधे घंटे में परिणाम प्राप्त हो जाएगा जांच मुफ्त में होगीl
4- मिठाई की दुकानों के लिए यह निर्देश है कि वह कोई भी ग्राहक को वहां खड़े होकर के खाने की अनुमति न दें l केवल पैक करके ही दें l
5- सभी व्यापारियों का सहयोग बहुत जरूरी है l पुलिस अपने स्तर पर इन सब विषय पर अलग से कार्यवाही कर रही है l  लेकिन बिना सब के सहयोग से संक्रमण रोकने में सफलता नहीं मिल सकती l
6-  जो ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करें तो उसे  समझाएं और समझाने पर भी ना माने तो उसे सामान ना दे
7- यह भी सुनिश्चित करें कि जो ग्राहक आपके यहां 2 गज की दूरी बना कर खड़े हो, और यह दुकानदार की जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी दुकान पर सोशल डिस्कशन का पालन नहीं कर सकते हैं तो संक्रमण फैलने की अनुमति प्रशासन नहीं दे पाएगा l और उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी 
8- आओ हम सब मिलकर 2 गज की दूरी और मास्क लगाकर नियमों का पालन करके हम सब अपने आप को कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित रहें l


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image