कोरोना वायरस से संक्रमित कोतवाली वैढन के ए एसआई का दुःखद निधन,कोरोना से मृतकों की संख्या पहुंची पांच
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज/वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित कोतवाली वैढन के ए एसआई अबू समन खान उर्फ मामू का आज उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। पुलिस विभाग के पहले कोरोना वारियर्स के निधन से पुलिस विभाग के साथ जिलेवासी शोकाकुल है। गौरतलब हो कि गत 6 अगस्त को कोरोना संक्रमितों की जारी सूची में शामिल ए एसआई अबू समन खान उर्फ मामू की हालत गंभीर थी जिन्हें बेहतर उपचारार्थ रीवा संजय गांधी चिकित्सालय रेफर किया गया था जहाँ उपचार के चौथे दिन श्री खान जिंदगी की जंग हार गए। सिंगरौली जिले में पहले पुलिस कोरोना वारियर्स की मौत से पुलिस व जिलेवासी शोकाकुल हैं। ज्ञात हो कि सिंगरौली में कोरोना संक्रमितों संख्या तेजी से बढ़ रही है।जिले में कुल संक्रमितों को संख्या 188 पहुंच गई है जबकि 66 लोग जहां कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हो अपने घर पहुंच गए हैं वहीं ए एसआई सहित पांच लोग कोरोना से लड़ते लड़ते जिंदगी की जंग हार गए हैं।