माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलवान में दिनदहाड़े हुई हत्या 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस समय से इलाज ना मिलने से हुई मौत
संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली
सिंगरौली-रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलवान में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक व्यक्ति की दिनदहाडे हत्या कर दी गयी,और पुलिस लगभग 3 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। बताया जाता है कि मृतक रामानुग्रह प्रजापति जो कि 15 अगस्त को जेल से छूट कर आया था, और वह गाँव में ही कहीं से घूम कर आ रहा था और पप्पू खैरवार ने अचानक से उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है बताया जाता है कि अमिलवान शासकीय स्कूल के पास पप्पू खैरवार लगभग शाम 5 बजे के करीब रामानुग्रह प्रजापति पर मोटे डंडे से उसके सर के ऊपर तीन-चार वार कर दिया जिससे रामानुग्रह प्रजापति सड़क पर गिर गया, और बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल बीच बचाव किया और डायल 100 को तत्काल सूचना दी, परंतु डायल हंड्रेड तुरंत आने का आश्वासन देकर 3 घंटे बाद लगभग 8:00 बजे रात्रि घटनास्थल पर पहुंची, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जब डायल 100 घटनास्थल पर पहुँची तो ग्रामीणों ने जम कर विरोध भी किया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अगर मृतक को समय पर उपचार मिल जाता तो शायद यह अनहोनी ना होती। बताया जाता है कि मृतक के परिवार जन कहीं और रहते हैं वह यहां पर अकेला ही आया था। और उसकी हत्या हो गई वह रोड पर कहीं से कहीं जाने की तैयारी में था लेकिन अनहोनी को कौन रोक सकता है जो अनहोनी होश होनी थी वह हो गई उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
3 घंटे बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे
जी हम आपको बता रहे हैं घटनास्थल जहां हुआ है वहां पर पुलिस प्रशासन लगभग 3 घंटे बाद पहुंचे खुलेआम कत्लेआम लेकिन पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रहा इतने देर बाद पुलिस प्रशासन का वहां पहुंचना यही नहीं प्रशासन के खिलाफ कई बड़े सवाल खड़ा करता है
मौके पर भूतपूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच रहे मौजूद
मौके पर भूतपूर्व सरपंच श्री राजेंद्र प्रसाद पांडे मौजूद रहे उन के माध्यम से ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस प्रशासन 3 घंटे बाद वहां घटनास्थल पर पहुंची हम आपको बता रहे हैं इस तरह से प्रशासन की घोर लापरवाही आखिर कितने ग्रामीणों का जान लेने को विवश कर देगा यह कुछ कहा नहीं जा सकता है भूतपूर्व सरपंच के बाद वर्तमान सरपंच श्री दिनेश कुशवाहा जी भी मौके पर पहुंच गए तब तक पुलिस प्रशासन यहां पर मौजूद रहे जो कि इनको भी जानकारी देने से इनकार किया इनके सामने ही डेड बॉडी को प्रशासन के माध्यम से उठाकर के पीएम के लिए रवाना किया गया यहां पर बंधौरा पुलिस और माडा पुलिसकर्मी काफी संख्या में मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के शिकंजे से काफी दूर रहे