मोरवा पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलो में आरोपी गिरफ्तार, चोरी के मोबाईल बरामद।

मोरवा पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलो में आरोपी गिरफ्तार, चोरी के मोबाईल बरामद।


रिटर्न विश्वकाशी ब्यूरो न्यूज



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- शातिर चोर को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा चोरी के 11 मामला पहले से दर्ज चोर के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई जारी। दिनांक 02/08/2020 को फरियादी अनिल शर्मा ने थाना मोरवा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में छत से घूसकर सेमसंग कम्पनी की मोबाईल चोरी कर भाग गया है। जिस पर थाना मोरवा में अपराध क्र. 349/2020 धारा 457, 380 भा.द.वि कायम किया गया।


दुसरी ओर दादूलाल निवासी चितंरगी ने थाना आकर रिपोर्ट दिनांक 01/08/2020 को रात्रि मे ग्रीन लाज के अन्दर से कोई अज्ञात चोर उसका सेमसंग कम्पनी का मोबाईल चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध क्र. 350/2020 धारा 457, 380ता.हि. कायम किया गया।


थाना प्रभारी मोरवा द्वारा चोर की तलास हेतु मुखबिर को सक्रीय किया गया तथा दोनो चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर सूचना पर संदिग्धों को उठाया गया जिसमें आरोपी रमाकान्त साकेत उर्फ अमर साकेत उर्फ पप्पू निवासी अम्बेडकर नगर से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया गया और आरोपी से दोनों चोरी के मोबाईल जप्त किये गये। आरोपी थाने का निगरानी बदमाश है। तथा आरोपी पर पूर्व में चोरी के 11 अपराध दर्ज है अब आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी शुरू की जायेगी।


उपरोक्त कार्यवाहियों मे सउनि. शिवनाथ प्रजापति, प्र.आर. अजीत सिंह, अजय पाण्डेय, संतोष सिंह, संजय परिहार, सुबोध सिंह, सुनील मिश्रा, मंगलेश्वर, राहुल सिंह शामिल थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image