मोरवा पुलिस ने सप्ताहभर में 14 लोगों के खिलाफ की आबकारी एक्ट में कार्यवाही 300 लीटर शराब बरामद हाथ भट्ठी महुआ शराब विक्रेताओं के बीच सनाका

मोरवा पुलिस ने सप्ताहभर में 14 लोगों के खिलाफ की आबकारी एक्ट में कार्यवाही 300 लीटर शराब बरामद हाथ भट्ठी महुआ शराब विक्रेताओं के बीच सनाका


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE )ब्यूरो न्यूज़/पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह निर्देशन व ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही  जारी रखते हुए मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने गत रात्रि जहाँ पुनः  एक युवक को 56 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया तो वही धारदार हथियार के साथ घुमते एक युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही हुई। मोरवा पुलिस द्वारा  एक सप्ताह के अंतराल में 14 हाथ भट्टी महुआ शराब विक्रेताओ के खिलाफ आबकारी  एक्ट के तहत कार्यवाही कर 300 लीटर शराब जप्त किया गया।मोरवा  पुलिस की इस  ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं के बीच सनाका खींच गया है। 


आबकारी एक्ट की कार्यवाही के संबंध में मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार व नशीली पदार्थों के बिक्री व तस्करी पर विराम लगाने मोरवा पुलिस द्वारा कार्यवाही  जारी है, इसीक्रम में बीती रात्रि झिंगुरदह खदान के पास स्थित एक निजी कंपनी में महुआ शराब की बिक्री करने जा रहे दिलीप कुमार भारती पुत्र गौरीशंकर निकासी पंजरेह को 56 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ,साथ ही धारदार  हथियार लेकर संदिग्ध हालत में घुमते उमेश मिश्रा निवासी साईं कालोनी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।


टी आई श्री त्रिपाठी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में हाथ भट्ठी महुआ शराब के  14 विक्रेताओं के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 300 लीटर शराब जप्त किया गया है। यह कार्यवाही आगे भी निरंतर रूप से चलती रहेगी। मोरवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से हाथ भट्टी महुआ शराब विक्रेताओं के बीच सनाका खींच गया है। उक्त कार्यवाहीं में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष चंदेल, अजीत सिंह, अरविंद चौबे, डी एन सिंह, राजवर्धन सिंह, बृहस्पति पटेल, आरक्षक मंगलेश्वर व संजय परिहार शामिल रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image