निवास चौकी अंतर्गत घर में घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ मारपीट करने वाला आरोपी को निवास पुलिस ने गिरफ्तार किया।

निवास चौकी अंतर्गत घर में घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ मारपीट करने वाला आरोपी को निवास पुलिस ने गिरफ्तार किया।


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- बीते दिनांक 10अगस्त 2020 को फरियादी निवास चौकी में उपस्थित होकर रिपोर्ट कराई थी की घटना दिनांक 09 अगस्त 2020 को रात्रि करीबन 11:00 बजे मेरे गांव का विनोद सिंह गौड़ घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट किया है। जो फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी निवास में अप क्र 518/2020 धारा 323, 354,456,458,506 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया  जिसपर आरोपी की पता तलाश की गई जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली- बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के तारतम्य में अति, पुलिस अधीक्षक -प्रदीप शेंडे एवम एसडीओपी देवसर- आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई शंखधर द्विवेदी द्वारा चौकी प्रभारी निवास संदीप नामदेव एवं उनकी टीम को लगाया गया। 
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद सिंह गौड़ उर्फ संजय सिंह गोंड पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी गड़ई गांव थाना सरई को ग्राम गड़ई गांव से गिरफ्तार किया गया जो आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निवास चौकी प्रभारी- संदीप नामदेव एवं उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक -  मोहन पनाडिया ,  प्रधानआरक्षक-  दीपनारायण, आरक्षक - प्रताप की सराहनीय भूमिका रही है।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image