परिजनों की फटकार से तंग घर से निकली युवती को बरगवां पुलिस ने ढूंढ निकाला

परिजनों की फटकार से तंग घर से निकली युवती को बरगवां पुलिस ने ढूंढ निकाला


आर वी न्यूज़  जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज/कोरोना काल में लंबे समय से घर पर बैठी युवती घरेलू कामकाज को लेकर  परिजनों से मिलती फटकार से तंग आकर घर छोड़कर निकल गई। बीते एक पखवाड़े से लापता युवती को बरगवां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र से ही खोज निकाला। 


जानकारी अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के बरहवा टोला निवासी ममता साकेत पिता मुन्नालाल साकेत उम्र 29 वर्ष घरेलू कामकाज को लेकर अपने परिजनों से फटकार सुनती रहती थी। परिजनों की फटकार से क्षुब्ध युवती बीते माह 19 जुलाई को घर से भाग निकली थी। जब लाख पता तलाश करने पर भी परिजन उसे नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। महिला संबंधी बढ़ते अपराधों से आशंकित निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुम इंसान 21/20 दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। इस बाबत बरगवां निरीक्षक ने बताया कि घर से भागी युवती की तलाश में साइबर सेल की मदद ली गई जिससे जानकारी मिली की युवती बैढन क्षेत्र में रह रही है। पर पुलिस टीम के कई जगह तलाश करने पर भी युवती का पता नहीं चला क्योंकि आए दिन वह अपना स्थान बदल रही थी पर बीते एक सप्ताह से वह बरगवां क्षेत्र के बरनियाँ में एक किराए के मकान लेकर रहने लगी थी। जिस पर बीती शाम पुलिस टीम ने युवती को बरनियाँ के एक आवास से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने युवती के परिजनों को बालिक युवती को प्रेम पूर्वक समझाकर रखने की सलाह दी।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री आरक्षक विकेश सिंह, विवेक सिंह नरेंद्र यादव, पंकज चतुर्वेदी एवं महिला आरक्षक प्रियंका गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image