परिजनों की फटकार से तंग घर से निकली युवती को बरगवां पुलिस ने ढूंढ निकाला

परिजनों की फटकार से तंग घर से निकली युवती को बरगवां पुलिस ने ढूंढ निकाला


आर वी न्यूज़  जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज/कोरोना काल में लंबे समय से घर पर बैठी युवती घरेलू कामकाज को लेकर  परिजनों से मिलती फटकार से तंग आकर घर छोड़कर निकल गई। बीते एक पखवाड़े से लापता युवती को बरगवां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र से ही खोज निकाला। 


जानकारी अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के बरहवा टोला निवासी ममता साकेत पिता मुन्नालाल साकेत उम्र 29 वर्ष घरेलू कामकाज को लेकर अपने परिजनों से फटकार सुनती रहती थी। परिजनों की फटकार से क्षुब्ध युवती बीते माह 19 जुलाई को घर से भाग निकली थी। जब लाख पता तलाश करने पर भी परिजन उसे नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। महिला संबंधी बढ़ते अपराधों से आशंकित निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुम इंसान 21/20 दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। इस बाबत बरगवां निरीक्षक ने बताया कि घर से भागी युवती की तलाश में साइबर सेल की मदद ली गई जिससे जानकारी मिली की युवती बैढन क्षेत्र में रह रही है। पर पुलिस टीम के कई जगह तलाश करने पर भी युवती का पता नहीं चला क्योंकि आए दिन वह अपना स्थान बदल रही थी पर बीते एक सप्ताह से वह बरगवां क्षेत्र के बरनियाँ में एक किराए के मकान लेकर रहने लगी थी। जिस पर बीती शाम पुलिस टीम ने युवती को बरनियाँ के एक आवास से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने युवती के परिजनों को बालिक युवती को प्रेम पूर्वक समझाकर रखने की सलाह दी।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री आरक्षक विकेश सिंह, विवेक सिंह नरेंद्र यादव, पंकज चतुर्वेदी एवं महिला आरक्षक प्रियंका गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image