फंदे पर लटका मिला अवविवाहित का शव,हत्या का आरोप

फंदे पर लटका मिला अवविवाहित का शव,हत्या का आरोप


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



मृतक के घर में बिखरा मिला सामान, फोरेंसिक टीम ने ढूंढे साक्ष्य, आलाधिकारियों ने की पडताल


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। अधेड का शव उसके  घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर पेड पर लटका मिला। मामले की जानकारी होने पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पडताल की और मृतक के कमरें में जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा पडा था। जिससे  परिजनांे ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया गया। 
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव रायपुर बाबा  नगला के रहने बाले 40 वर्षीय प्रेम चन्द्र कुश्वाह पुत्र अजुद्दी का शव आज सुबह उसके घर के पास पेड से  लटका देखा गया। लेकिन खास बात यह है कि जिस प्रकार से फांसी लगाई जाती है फंदा उस प्रकार से नही बनाया गया था। दूसरी बात पुलिस की पडताल में सामने आई कि उसके कमरे मंे सारा सामान बिखरा पडा था। उसकी चप्पलें चारपाई के पास रखी हुई थी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रेम चन्द्र के कमरे में कुछ हुआ है। बतातें चले कि मृतक के भाई रामबाबू व सर्वेश पीडब्लूडी में  काम करते है। अन्य परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेम चन्द्र की हत्या  कर शव को फंदे पर लटकाया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड, थानाध्यक्ष जेपी शर्मा, चैकी प्रभारी रायपुर स्वदेश कुमार सहित फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को एकत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की पडताल में जुटी है।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image