फंदे पर लटका मिला अवविवाहित का शव,हत्या का आरोप

फंदे पर लटका मिला अवविवाहित का शव,हत्या का आरोप


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



मृतक के घर में बिखरा मिला सामान, फोरेंसिक टीम ने ढूंढे साक्ष्य, आलाधिकारियों ने की पडताल


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। अधेड का शव उसके  घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर पेड पर लटका मिला। मामले की जानकारी होने पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पडताल की और मृतक के कमरें में जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा पडा था। जिससे  परिजनांे ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया गया। 
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव रायपुर बाबा  नगला के रहने बाले 40 वर्षीय प्रेम चन्द्र कुश्वाह पुत्र अजुद्दी का शव आज सुबह उसके घर के पास पेड से  लटका देखा गया। लेकिन खास बात यह है कि जिस प्रकार से फांसी लगाई जाती है फंदा उस प्रकार से नही बनाया गया था। दूसरी बात पुलिस की पडताल में सामने आई कि उसके कमरे मंे सारा सामान बिखरा पडा था। उसकी चप्पलें चारपाई के पास रखी हुई थी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रेम चन्द्र के कमरे में कुछ हुआ है। बतातें चले कि मृतक के भाई रामबाबू व सर्वेश पीडब्लूडी में  काम करते है। अन्य परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेम चन्द्र की हत्या  कर शव को फंदे पर लटकाया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड, थानाध्यक्ष जेपी शर्मा, चैकी प्रभारी रायपुर स्वदेश कुमार सहित फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को एकत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की पडताल में जुटी है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image