फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड, तार तार हुई सोशल डिस्टेंस
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में आज अचानक मरीजों की भीड उमड़ पडी। पर्चा काउंटर पर मरीजों में धक्का मुक्की भी हुई और सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो गई।
बतातें चले कि अस्पताल की ओपीडी में कोविड हेल्प डेस्क अलग बनाई गई है। वहां तो मरीज अपनी जांच करा ही रहे लेकिन दूसरी ओर पर्चा काउंटर पर इस कदर मरीजों की भीड उमड पडी जैसे कि मानो कोराना बायरस खत्म हो गया हो। पर्चा बनवाने को लेकर लाइन में लगे मरीजों में धक्का मुक्की भी हुई। उसके बाद चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों का काफी भीड लगी रही। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक उडता रहा।