फर्रुखाबाद में घरेलू कलह के कारण महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद:घरेलू कलह के कारण महिला रीना देवी ने फांसी लगाकर जान दे दी। रीना थाना शमशाबाद के ग्राम दलेलगंज निवासी रमन कुमार पाल की 26 वर्षीय पत्नी थी रीना ने बीती रात घर में ही छत के गुंडे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह रीना के न उठने पर उसके कमरे को खटखटाया गया कमरा न खोलने पर दरवाजा तोड़कर रीना को फांसी से नीचे उतारा गया।
तब तक उसकी मौत हो गई थी जनपद मैनपुरी निवासी रीना का 6 वर्ष पूर्व रमन से विवाह हुआ था उसके दो बच्चे हैं रमन देढ माह पूर्व टैक्सी चलाने दिल्ली गया है। बताया गया कि रीना ने घरेलू कलह के कारण फांसी लगाकर जान दी है सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र सीओ कार्यवाहक थानाध्यक्ष विषय देव बुंदेला ने मामले की जांच पड़ताल की। बुंदेला ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरा जा रहा है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल मिश्र ने मीडिया को बताया कि मृत महिला के परिजन जनपद मैनपुरी से आ गए हैं मामले की जांच की जा रही है।