फर्रुखावाद ब्रेकिंग- दस हजार का इनाम घोषित वांछित अपराधी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

फर्रुखावाद ब्रेकिंग- दस हजार का इनाम घोषित वांछित अपराधी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 


✍ जिला व्यूरो चीफ -  अनुराग सिंह गंगवार



     
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 19 अगस्त 2020 कोतवाली कायमगंज प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय  को मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि कोई संदिग्ध व्यक्ति असलाह सहित कायमगंज बेरियो वाले तिराहे पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा प्रतीत हो रहा है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज के निर्देशन में एसआई संतोष कुमार हेड कांस्टेबल उमेश चंद कांस्टेबल अतुल कुमार. कुलदीप व सचिन कुमार की  पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद 315 बोर तंमचा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया व्यक्ति राजेश पुत्र फूल सिंह नि० नगला कैल थाना एलाऊ जिo मैनपुरी निवासी शातिर अपराधी है। इस पर विभिन्न थानों में आईपीसी की धाराओं 394,392,3/25 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। बताया गया कि इसी ने गत वर्ष20 अगस्त को कायमगंज क्षेत्र में ग्राम पपड़ी खुर्द निवासी कासिम पुत्र मेहर दाद रवाँ के साथ मिलकर पचास हजार की लूट को अंजाम दिया था। जिसका अभियोग पंजीकृत कर इस पर गैंगिस्टर की कार्यवाही की गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह एक संगठित अपराधिक गिरोह है। जो मुख्य रूप से लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। राजेश गिरोह के इसके साथी संजीव. शिवम्‌ . व देशराज इस समय जिला कारागार में वन्द हैं।
✍ जिला व्यूरो चीफ -  अनुराग सिंह गंगवार


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image