प्रमुख समाज सेवी द्वारा निजी धन से कम्पिल व ग्रामीण क्षेत्रों में कराए गए अनेक विकास कार्य 

प्रमुख समाज सेवी द्वारा निजी धन से कम्पिल व ग्रामीण क्षेत्रों में कराए गए अनेक विकास कार्य 


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज : प्रमुख समाज सेवी द्वारा कम्पिल व आस पास के  अपने निजी धन से व संसाधनों से अनेक विकास कराए गए जिसके क्रम में तीर्थ नगरी कम्पिल में धर्मशाला व वृक्षारोपण के कार्य कराए जा चुके हैं वहीं सड़क मरम्मत व सड़क के दोनों तरफ वृक्षारोपण तथा ग्राम खजुरिया में पक्का नाला बनबाने का कार्य कराया जा रहा है ये सभी कार्य ग्रामीणों व राहगीरों की सुविधा के लिए कराए जा रहे हैं कायमगंज के प्रमुख समाज सेवी श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल जी पुत्र श्री चंद्रप्रकाश पिक्कू बाबू जी द्वारा तीर्थ नगरी कम्पिल में बैसे तो अनेक धर्मशालाएं व वृक्षारोपण का कार्य कराया जा चुका है इसी क्रम में कम्पिल वासियों व ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए कम्पिल तीर्थ नगरी शिव मंदिर से लेकर बरेली वदायूँ मार्ग पर अटेना पुल तक 10 किलोमीटर की खस्ता हाल मार्ग को ध्यान में रखते हुए मरम्त का कार्य कराया गया जिसमें सड़क के बड़े बड़े गड्ढों की पैचिंग व दोनों किनारों को सही कराया गया जिससे दूर दराज आने जाने वाले राहगीरों को असुविधा न हो बहिन राहगीरों की सुविधा के लिये सड़क के दोनों ओर फलदार व छायादार वृक्ष लगवाने के कार्य कराया गया श्री अग्रवाल के बैसे भी पौधों से अपर प्रेम है वह प्रति वर्ष हजारों वृक्ष लगबाते हैं इस मार्ग पर लगभग 300 वृक्ष लगवाए जा चुके हैं जिसकी देख रेख के लिये  दो श्रमिकों को नियुक्त किया गया है वहीं इसी मार्ग पर ग्राम खजुरिया में 360 मीटर पक्के नाले का उन्होंने ने नोजी धन से निर्माण कार्य कराया वहीं उनके द्वारा पवित्र गंगातट अटेना पर एक सुन्दर व रमणीक नारायण आश्रम के निर्माण भी कराया, जहां ओर कायमगंज, कम्पिल तथा बदायूं तक के श्रद्धालु  गंगा स्नान ब पर्यटन के लिये पूरे साल आते रहते हैइस मंदिर पर एक  भव्य मन्दिर का भी  निर्माण कार्य भी चल रहा  है उनकी धर्मपत्नी बरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती डॉ मिथलेश अग्रवाल द्वारा भी  क्षेत्र के लोगो के लिये हर संभव मदद व रहात कार्य इस कोरोना  काल मे चलता रहा है 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image