प्रयागराज मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न


जिला व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज



04 अगस्त, 2020 प्रयागराज रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यशील योजनाओं में आ रही रूकावटों को दूर करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्बंधित प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए कहा। उन्होंने टेण्डर से सम्बंधित सभी पहलुओं पर चर्चा किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जिन जगहों पर कैमरों को लगाने में परेशानी हो रही है, उन दिक्कतों को दूर करते हुए तत्काल इस कार्य को पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने नेटवर्क प्रोवाइडिंग कम्पनियों के भुगतान एवं उनके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह ने शहर में टैªफिक वायलेशन के ऊपर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उन चैराहों को चिन्हित किया जाये, जिसपर टैªफिक वायलेशन अधिक है, उन चैराहों पर ध्वनि यंत्रक के माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जाय और इसके बावजूद जो लोग रेड सिग्नल को पार करें उन पर नियमानुसार चालान किया जाये। इसके लिए उन्होंने साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में पीडीवीसीए-श्री टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त-श्री रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image