पुलिस ने अवैध असलाहों के साथ भारी मात्रा में उपकरण सहित एक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध असलाहों के साथ भारी मात्रा में उपकरण सहित एक को किया गिरफ्तार


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद: अवैध मादक पदार्थ एवं असलाह तस्करों की धर पकड़ के लिये शुरू विशेष अभियान में पुलिस ने आज एक शातिर असलाह तस्कर के पास से अवैध असलाह व भारी मात्रा में बनाने के उपकरण सहित बने व अधबने अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया।


पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में संवाददाताओं को जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि मुखबिर जहांनगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम एवं एसओजी प्रभारी रामबाबू सिंह को आज सूचना मिली कि जहांनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरीखेड़ा के एक जंगल में अवैध असलाह बनाने का काम चल रहा है।


इसी सूचना पर पुलिस ने अपने दलबल के साथ छापामारी करके कोरीखेड़ा जंगल से मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम कुइंयाबूट का निवासी मजहब सिंह शातिर असलाह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि अवैध असलाह बनाने वाला गिरफ्तार शातिर तस्कर मजहब सिंह एक-एक असलाह को चार हजार से पांच हजार रूपये में बेचता था। इसके पास से पुलिस ने इसके पास से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण, सात 315 बोर, तीन 12 बोर अवैध तमंचों के साथ भारी मात्रा में बने व अधबने असलाह व कारतूस बरामद किये।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image