रीवा संभाग के डीआईजी कोरोना वायरस पॉजिटिव, महकमे में मचा हड़कम्प
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है मध्य प्रदेश के रीवा शहर से जहां रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, और जैसे इन्हें पता चला तो वे स्वयं सेल्फ आइसोलेशन में चले गए जबकि अब डीआईजी के संपर्क में आने वाले कई पुलिस अधिकारियों की हिस्ट्री तलाशी जा रही है इस पूरे मामले की पुष्टि रीवा कलेक्टर टी इलैया राजा ने की है।
अब बताया जा रहा है कि डीआईजी के संपर्क में कई लोग हो सकते हैं क्योंकि डीआईजी रीवा रेंज कई जगह का दौरा भी इससे पहले किया था, और इसके अलावा लगातार पुलिस के अधिकारियों से संपर्क में रहें, आप इस बात को लेकर पूरे महकमे में हड़कंप की निर्मित हो गई है हालांकि अब कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है।