सड़क पर बह रहे गंदे पानी से लोगो का आना-जाना हो रहा मुश्किल,ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारी इस समस्या से बने अनजान
संवाददाता शिवशंकर यादव आज़मगढ
जनपद आज़मगढ उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के उत्तर और दक्षिण दोनो क्षोर पर सड़क पर बह रहे गंदे पानी से लोगो का आना-जाना हो रहा है मुश्किल ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारी इस समस्या से अनजान बने हुए है़ । स्थानीय नगर के दक्षिण चकिया भगवानपुर तथा उत्तर मसीरपुर मे मुख्य सड़क पर घरो का गंदा का पानी बह रहा है़ । सड़क पर आने-जाने वालो को उक्त गंदे पानी मे से ही गुजरना पड़ता है़ अगर उसी समय सड़क पर कोई वाहन आ जाय तो छींटा लगने से पूरा कपड़ा खराब हो जाता है़ । केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को ले कर आए दिन कोई ना कोई फरमान जारी किया जा रहा है़ जिसका असर यहां पर देखने को नही मिल रहा है़ । जबकि उक्त गावों मे सफाई कर्मियो कि तैनाती भी है़ लेकिन उनके द्वारा गांव मे स्वयं कभी सफाई नही किया जाता है़ विशेष होने पर दूसरो से सफाई करवा दिया जाता है़ । पंचायत विभाग का सफाई कर्मियों पर कोई अंकुश न होने के कारण स्वच्छता मिशन का अभियान छलावा साबित हो रहा है़ । तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों कि गाड़ी सड़क पर बह रहे गंदे पानी से हमेशा गुजरती है़ लेकिन उनके द्वारा इसे कभी संज्ञान मे नही लिया जाना आश्चर्यजनक बना हुआ है।