सड़कों पर खड़े कोल वाहनों से डोजर व सेंसर चोरी करने वाला गिरोह पकडा देर रात बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले मोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा

सड़कों पर खड़े कोल वाहनों से डोजर व सेंसर चोरी करने वाला गिरोह पकडा देर रात बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले मोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- देर रात सड़क किनारे खड़े कोल वाहनों से सेंसर व डोजर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में मोरवा पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। गिरोह के सदस्य कल रात भी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले ही मोरवा पुलिस की टीम ने गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा।


गौरतलब है कि थाना प्रभारी मोरवा को कुछ दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक चोरो का गिरोह सक्रीय है, जो बरगवां अनपरा के बीच चलने वाले (ट्रकों/डंफरो) वाहनों से सैंसर, डोजर, बैट्री रास्ते में खड़े वाहनो से निकाल लेते है। बीती रात में मोरवा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गिरोह के सदस्य डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा टीम रवाना कर
चारों और से घेराबंदी कर देर रात 2 से 3 बजे के बीच शमसान घाट पुलिया के पास घटना मुख्य मार्ग पर पांच लोगों को पकड़ा गया। जिसमें मढौली निवासी हनुमान बियार, कुसवई निवासी जागेश्वर सिंह, गोरबी निवासी रउफ खान व जावेद एवं महदेईया निवासी सुनील विश्वकर्मा को धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है। ईनके पास से डोजर, सेंसर खोलने के उपकरण धारदार हथियार लाठी, राड, टार्च आदि सामान मिले जिसपर आरोपियों के खिलाफ अप. क्र. 402/2020 धारा399, 400, 402 भादवी,.25(बी) आर्म्स एक्ट कायम किया गया। 
सभी आरोपियों में एक आरोपी हनुमान बियार पूर्व में भी चोरी लूट में पकड़ा जा चुका है तथा एक बार पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। शेष आरोपी पूर्व में कोयला वाहनो के ड्रायवर या कन्डेक्टर रह चुके है तथा इनपर भी कई अपराध दर्ज है जो गाडियो से डोजर,सेंसर चुराकर कक्का नामक व्यक्ति को बेच देते थे जो वर्तमान में फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
           
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी विनय शुक्ला, सउनि. साहबलाल सिंह, प्र.आर. संतोष सिंह, डी.एन.सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी, राजवर्धन परिहार, राजेश द्विवेदी, अजय पाण्डेय, आर. संजय परिहार, भूपेन्द्र, मंगलेश, राजा, मार आरक्षक. ज्योति शामिल थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image