सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने एकीकृत कोविड कंट्रोल कक्ष का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने 81 होम आइसोलेटेड केस होने की पुष्टि की और सभी होम आइसोलेटेड मरीजों की तबीयत ठीक होने की बात कही।
सीडीओ ने होम आइसोलेटेड कुछ मरीजों से फोन पर बातचीत भी की और उनके हालचाल लिये साथ ही संक्रमण से दूसरेां के बचाव के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने क्षेत्रीय आशाओं और आंगनबाड़ियों से भी फोन पर बात कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। सीडीओ ने कहा कि कोरोनो के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। जरा सी भी ढील स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सि( हो सकती है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का भी प्रयोग करें इसके साथ ही गर्म पानी का भी सेवन करें। इस अवसर पर डीपीआरओ अमित कुमार त्यागी मौजूद रहे।