शराब के आदी एवं कर्ज में डूबे एक 55 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर कर लीया आत्महत्या
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- नवाबगंज शराब के आदी एवं कर्ज में डूबे एक 55 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बारा केशव निवासी रमेश जाटव पुत्र नत्थू सिंह जाटव शराब पीने का आदी था। जिससे उसके ऊपर काफी कर्ज भी हो गया था लोग अपना कर्जा मांगने के लिए के लिए उसके घर पर आते रहते थे। मृतक के पुत्र लालू ने बताया की 26 अगस्त की रात पिता रमेश शराब के नशे में धुत होकर घर आए थे,जो कर्जदारो से काफी परेशान थे। तथा अपना सर दीवार से पटकने लगे जिस पर हमने उन्हें समझा-बुझाकर चारपाई पर लिटा दिया था। इसके पश्चात वह सो गया, इस बीच उसके पिता रमेश जाटव अपने घर से दूर खेत में जाकर खड़े एक पेड़ मे अपने पैजामे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आरके शर्मा मैं फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के पारिवारिक जनों का पुत्र से जानकारी लेकर शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम मार्टम कराया है।