शौच करने गए 45 बर्षीय प्रमोद कुमार पाल (दूधिया ) की सुबह चार बजे गोली मारकर हत्या

शौच करने गए 45 बर्षीय प्रमोद कुमार पाल (दूधिया ) की सुबह चार बजे गोली मारकर हत्या


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-  फर्रुखाबाद /मोहम्मदाबाद के ग्राम गजियापुर उर्फ गाजीपुर निबासी 45 बर्षीय प्रमोद कुमार पाल पुत्र अनोखे लाल पाल सुबह 4 बजे अपने घर से लगभग 300  मीटर दूर सुघर सिंह के खेत मे शौच करने के लिए गए थे



उसी समय उनके चीखने की आवाज सुनाई पड़ी चीखने की आवाज पर कुछ पारिवारिक लोग एवम ग्रामीण चीख की दिशा में भागे लेकिन बो लोग अंधेरे में जान नही पाए कि कौन चीख रहा है ग्रामीण केबल इतना ही कह पाए कि हम आ गए है इतने पर ही फायर हुआ और ग्रामीण डर के कारण गाँव की तरफ भाग गए गांव जाकर उंन्होने ने प्रमोद को तलाश किया क्यो की इतनी सुबह प्रमोद ही शौच के लिये जाता था शौच के के बाद प्रतिदिन की भांति दूध बाटने चला जाता था ।घर बालो ने प्रमोद को तलाश करना सुरु किया तो देखा कि प्रमोद खेत मे गोली लगने से मरा पड़ा है



प्रमोद के चाचा के लड़के शैलेष  ने सबा चार बजे कोतवाली में सूचना दी पांच बजे कार्यवाहक कोतबाल अमित शर्मा मौके पर पहुचे 6 30 पर sp मौके पर पहुचे एवम 7 बजे co पहुचे 7 14 पर फोरेंसिक टीम के ओमप्रकाश si सुरेंद्र सिंह सिपाही सचिन एवम धरबेन्द्र  डॉग स्क्वायड टीना एवम हैंडलर विपिन के साथ पहुचे  फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए एवम कुत्ते ने मृतक को सूंघकर गाँव तक चक्कर लगाया फिर बापस आ गया



सैकड़ो की तादात में लोगो के होने से कुत्ता भी मौके पर कोई कार्यबाही नही कर सका।मृतक दो भाई है बड़े भाई बिनोद भी दूध का ब्यापार करता है ।मृतक प्रमोद की पत्नी मिथलेस 15  साल पहले ही अपनी 2 बेटियों को साथ लेकर अपने मायके रहने चली गई एवम बाद में नही आई। मृतक के पिता के नाम 20 बीघा जमीन है एवम मृतक प्रमोद एवम भाई बिनोद के  हिस्से में 10 -10 बीघा खेत आता है एवम डेढ़ डेढ़ बीघा खेत दोनों भाइयों के नाम है मृतक रात में पुराने मकान पर अकेला लेटता था



एवम भाई एवम अन्य परिवारी नए बाले मकान पर ही लेटते थे दोनों भाई साझे में ही रहते थे । मृतक की ससुराल मैनपुरी में है ।ग्रामीणों ने बताया कि जब प्रमोद चीख रहा था तब हम लोग आ गए थे चीखने पर ही गोली मारी गई ।ग्रामीणों का ये भी कहना था कि मृतक बहुत ही सीधा साधा था ।


जब सब कुछ इतना सीधा सा अधेड़ था तो गोली मारने जैसा कांड किसने किया ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। देखने से लगता है कि हत्यारो ने सिर्फ एक गोली सीने में दिल के करीब मारी सटीक गोली लगने पर मृतक की मृत्यु हो गई एवम बनयान भी फट गई जिससे लगता है कि संघर्ष भी खूब हुआ


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image